ज्ञान गंगोत्री का 'वेलेंटाइन डे उत्सव' मित्रता और काव्य संगम की बना मिसाल

ज्ञान गंगोत्री का 'वेलेंटाइन डे उत्सव' मित्रता और काव्य संगम की बना मिसाल

ज्ञान गंगोत्री का 'वेलेंटाइन डे उत्सव' मित्रता और काव्य संगम की बना मिसाल

* संवाददाता

  मुम्बई : ‘ज्ञान गंगोत्री’ द्वारा स्नेह, आनंद और काव्य प्रस्तुतियों के संग वेलेंटाइन डे उत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। प्रसिद्घ साहित्यकार और समाजसेवी डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।   

  आयोजन के दौरान अनेक सदस्यों ने कविताएं सुनाईं, विचार साझा किए और यादगार क्षणों को तस्वीरों के रूप में संजोया।

   इस अवसर पर ‘ज्ञान गंगोत्री’ समूह ने पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की, जिससे यह आयोजन और भी भावनात्मक और अर्थपूर्ण बन गया।
‘ज्ञान गंगोत्री’ साहित्य और सांस्कृतिक चर्चाओं के लिए समर्पित एक समूह है, जो अपने सदस्यों को जीवन के हर पहलू का उत्सव मनाने का अवसर देता है। यह वेलेंटाइन डे सम्मेलन उनके बीच प्रेम और उल्लास का प्रतीक बना।