काव्यसृजन द्वारा अतिथि सम्मान में विशेष काव्यगोष्ठी का आयोजन
काव्यसृजन द्वारा अतिथि सम्मान में विशेष काव्यगोष्ठी का आयोजन
* संवाददाता
मुंबई : साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्यसृजन द्वारा नज़्मा हेपतुल्ला सभागृह, सांताक्रुझ (पूर्व) में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार किशन तिवारी भोपाल,युवा साहित्यकार पंकज तिवारी दिल्ली,सविता दत्त "सावी" मुंबई एवं आ. शशी सिंह मुंबई के सम्मान में विशेष काव्यगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यकांत शुक्ल एवं संचालन मशहूर गजलकार आनंद पाण्डेय केवल ने किया।
सूर्यकांत शुक्ल का अध्यक्षीय उद्बोधन व गाँव पर काव्यपाठ बहुत ही लाज़वाब रहा। शशि सिंह ने बहुत ही सुंदर रचना तरन्नुम में शानदार ढंग से पढ़ी। किशन तिवारी ने शानदार गज़लें पढ़ीं,पंकज तिवारी ने बहुत सुंदर छंद व लोकभाषा में रचना पढ़कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।सविता दत्त सावी ने मर्यादित समय में बहुत ही सुंदर लाइनें पढ़ीं।
इस विशेष काव्यगोष्ठी में हौसिला प्रसाद अन्वेषी,पंडित शिव प्रकाश जमदग्निपुरी, लालबहादुर यादव कमल, श्रीधर मिश्र आत्मिक, सौरभ दत्ता जयंत, माताप्रसाद शर्मा, आनंद पाण्डेय केवल, जवाहरलाल निर्झर,शिखा गोस्वामी,संगीता पाण्डेय,जाकिर हुसैन रहबर,बी. एल. कुंवारा,रामजीत कनौजिया,अभय चौरसिया,आर्यन तिवारी, तरुण तन्हा, कलीम शेख,सुरजीत मौर्य,विनय शर्मा दीप तथा रवि यादव ने शानदार व सराहनीय काव्यपाठ किया।
श्री जमदग्निपुरी ने समय की मर्यादा पर एक शानदार व्याख्यान देते हुए हनुमान जी पर शानदार रचना पढ़ी। कमल सर के दोहों ने पुनःश्रृंगार के रसिक कवि बिहारी की याद दिल दी।
संस्था अध्यक्ष जमदग्निपुरी ने आगामी 26 जनवरी 2023 को काव्यसृजन परिवार द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले विशेष काव्यगोष्ठी की सूचना दी।उन्होंने कहा कि आयोजन विगत वर्षों की भाँति देशभक्ति के गीत,गजलों व कविताओं का होगा।साथ ही साथ यह आयोजन प्रतियोगितात्मक होगा। प्रतियोगिता में केवल देशभक्ति की कविताएँ ही शामिल की जाएंगी।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के कार्याध्यक्ष अंजनी कुमार द्विवेदी अनमोल ने सभी आमंत्रित अतिथियों व सम्मानित कवियों के प्रति अमूल्य समय देने हेतु आभार ज्ञापित किया।