टीसीआई ने पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किये

टीसीआई ने पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किये

 टीसीआई ने पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किये

~ कंपनी का शुद्ध लाभ 77 करोड़ रूपये हुआ 

* बिज़नेस रिपोर्टर

           मुंबई :  इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर-ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) ने आज 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही के लिये अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

   पहली तिमाही के दौरान स्टेंड अलोन आधार पर कम्पनी ने 807 करोड़ रूपये की परिचालन आय अर्जित की है जो कि वर्ष दर वर्ष आधार पर 32.2 प्रतिशत ज्यादा है। एबिडिटा भी वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के 82 करोड़ रूपये के मुकाबले में बढकर 115 करोड़ रूपये के हो गये है । एबिडिटा मार्जिन 13.4 प्रतिशत के मुकाबले में 14.3 प्रतिशत के हो गये। शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के 48 करोड़ रूपये के मुकाबले में 58.4 प्रतिशत बढकर 77 करोड़ रूपये का हो गया। कर पश्चात लाभ मार्जिन भी 7.9 प्रतिशत तुलना में 9.5 प्रतिशत पर रहे।

    समेकित आधार पर वित्तीय वर्ष 2023 की पहली तिमाही में परिचालन आय 903 करोड़ रूपये की रही, जो कि वर्ष दर वर्ष आधार पर 29.7 प्रतिशत ज्यादा है। एबिडिटा भी वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के 83 करोड़ रूपये के मुकाबले में बढकर 119 करोड़ रूपये के हो गये। एबिडिटा मार्जिन 12 प्रतिशत के मुकाबले में बढकर 13.2 प्रतिशत के हो गये। कर पश्चात लाभ 47 करोड़ रूपये की तुलना में 65.9 प्रतिशत वृद्धि के साथ 79 करोड़ रूपये का हो गया। कर पश्चात मार्जिन 6.8 प्रतिशत की तुलना में 8.7 प्रतिशत के रहे।

    टीसीआई के प्रबंध निदेषक श्री विनीत अग्रवाल ने कहा कि, "अपने कोर बिजनेस फंडामेंटल की अनुपालना के साथ कम्पनी ने अपने सतत प्रदर्शन को जारी रखने का क्रम बरकरार रखा। इंधन की उच्च कीमतों के प्रभाव, सामान्य मुद्रास्फीति एवं कुछ क्षेत्रों में अस्थिर मांग जैसी चुनौतियों के बावजूद कम्पनी अपने ग्राहकों को मूल्य प्रदान करने में सफल रही।

     ग्राहकों के साथ उनकी लागत का प्रबंधन करने के अलावा अपने कार्बन उत्सर्जन को बंद कर कंपनी ने एक मल्टीमॉडल नेटवर्क के माध्यम से निर्बाध तटीय सेवाएं और रेल रसद प्रदान करने पर जोर दिया ।लॉजिस्टिक्स में लीडर के रूप में टीसीआई के लगातार प्रदर्शन को तब और बल मिला, जब इसे के तहत दो पुरस्कार मिले जिसमे प्रथम श्रेणी में 'सर्वश्रेष्ठ वेयरहाउस सर्विस प्रोवाइडर' और 'बेस्ट कोल्ड चेन/रेफ्रिजरेटेड सर्विस प्रोवाइडर' की श्रेणियां एवं भारत सरकार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार शामिल है।