शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए बोरीवली में आज "आजादी की गौरव यात्रा"

शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए बोरीवली में आज "आजादी की गौरव यात्रा"

शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए बोरीवली में आज "आजादी की गौरव यात्रा"

_ डॉक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अनूठा आयोजन

* अमित मिश्रा

        बोरीवली : सारे जहां से अच्छा हमारे भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ-अवसर पर देश की आजादी के लिए मर मिटनेवाले महान शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने "आजादी की गौरव यात्रा" रैली का आयोजन किया है।

    आज रविवार , दिनांक 14 अगस्त 2022 को  सायं 4:00 बजे से यह गौरव यात्रा बोरीवली पूर्व में राजेंद्र नगर पुलिस बीट चौकी, जे.बी. खोत स्कूल ,राय डोंगरी, कार्टर रोड नंबर 5 , मेन कार्टर रोड , बोरीवली रेलवे स्टेशन, एस.वी. रोड , दौलत नगर चौकी के रूट पर निकलेगी। जिसमें भारी संख्या में वार्ड क्रमांक 13 व 14 के कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय नागरिक शामिल होंगे।

      बोरीवली-पूर्व के नरेंद्र हॉस्पिटल ( सीता महल, कार्टर रोड नम्बर 5 ) के कांग्रेस नेता डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के हर कार्यकर्ता एवम् स्थानीय नागरिकों से इस गौरव यात्रा में शामिल होने की अपील की है।