मालाड स्थित क्रीडांगण को "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" नाम देने की सांसद गोपाल शेट्टी ने की मांग ...

मालाड स्थित क्रीडांगण को "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" नाम देने की सांसद गोपाल शेट्टी ने की मांग ...

मालाड स्थित क्रीडांगण को "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" नाम देने की सांसद गोपाल शेट्टी ने की मांग ....

_ बीएमसी के उपायुक्त विश्वास शंकरवार को लिखा पत्र


* अमित मिश्रा

     अदभ्य शौर्य, साहस, वीरता और बलिदान से हर एक हिंदुस्तानी के दिल पर राज करनेवाले और भारत के इतिहास में सदा अजर अमर रहनेवाले मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप के नाम पर मालाड स्थित एक क्रीडांगण को  "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" नाम देने को लेकर उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने महानगरपालिका उपायुक्त विश्वास शंकरवार को पत्र लिखा है । 
     बता दें कि मालाड पश्चिम में लिंक रोड पर डी मार्ट के सामने  साढ़े चार एकड़ का एक विशाल भूखंड है जिसे सांसद गोपाल शेट्टी महाराणा प्रताप क्रीडांगण नाम दिलाना चाह रहे हैं ताकि महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धा के वीरता की गाथा सुनाने के लिए ये क्रीडांगण मील का पत्थर बन सके। साथ ही , इस पीढ़ी के साथ-साथ आनेवाली पीढ़ियों के लिए भी वीरता और त्याग का संदेश देते हुए उनमें देशप्रेम की भावना जागृत करता रहे।

     इतिहास गवाह है कि मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप ने मुगल शासक अकबर को युद्ध के दौरान घुटनों के बल ला दिया था तथा अपने पराक्रम से मुगलिया सल्तनत की कुत्सित मंशा को मात देते हुए पूरे राजस्थान को मुगल आतंक से अबाधित रखा था। वे पहले स्वतन्त्रता सेनानी के रूप में भी जाने जाते है। 

   ज्ञातव्य रहे कि पिछ्ले दिनों राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सी.पी. जोशी का सम्मान समारोह बोरीवली में आयोजित किया गया था। इस भव्य समारोह में भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने राजस्थानी समाज से वादा किया था कि जल्द ही एक विशाल प्रकल्प राजस्थान के शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप के नाम से स्थापित करेंगे। अब अपने वादे को निभाते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने इस संदर्भ में कागजी कार्रवाई और प्रयास शुरू कर दिया है।
    क्रीडांगण के लिए महाराणा प्रताप का
 नाम प्रस्तावित करने के वादे पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने सांसद गोपाल शेट्टी का आभार व्यक्त किया था व इसके उद्घाटन समारोह में आने की मंशा भी जाहिर की थी।
        राजस्थानी समाज के स्तंभ कहे जानेवाले अजयराज पुरोहित, रतनसिंह तुरा, गजेंद्र भंडारी, नटवरलाल पोसिंतरा, रवी कुदाल, राकेश राठी, नरेंद्र गुप्ता, दिलीप भटाना, हरीश कुमावत, रतन चौधरी, पारस सीरवी, देवीलाल रामपुरा, विशनसिह क्रांति, अनोप सिंह देवल, नरपत सिंह देवडा, नारायणसिंह उण, रामेश्वर डागा तथा चंपालाल लोहार ने इस नेक कार्य के लिए सांसद गोपाल शेट्टी को धन्यवाद प्रेषित किया है।