थॉमस कप विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी का शानदार वेलकम: सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने हवाई अड्डे पर किया सम्मानित

 थॉमस कप विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी का शानदार वेलकम: सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने हवाई अड्डे पर किया सम्मानित


 थॉमस कप विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी का शानदार वेलकम :  सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने हवाई अड्डे पर किया सम्मानित

* अमित मिश्रा

भारतीय खेल जगत का डंका पूरे विश्व मे गुंजायमान हो रहा है। बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी थॉमस कप विजेता बनकर बीती रात भारत लौटे तो हवाई अड्डे पर नजारा देखने जैसा था। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का स्वागत करने के लिए उत्तर मुम्बई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुस्तैद खड़े, आसमान से भारत माँ की पवित्र धरती पर उतरनेवाले उस प्लेन का इंतज़ार कर रहे थे जिसमें सवार होकर ये खिलाड़ी सितारा अपने साथियों के साथ मातृभूमि वापस लौट रहा था। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवम् गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

और फिर वो घड़ी आ गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लकदक रोशन हुए चिराग़ यानि थॉमस कप विजेता बनकर स्वर्ण पदक प्राप्त करके भारत
लौटे चिराग शेट्टी और उनकी टीम का प्लेन जैसे ही लैंड हुआ "भारतमाता की जय" और "वन्दे मातरम" के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजित और प्रफुल्लित हो गया। चौदह बार की विजेता रही इंडोनेशिया बैडमिंटन टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज करनेवाले भारत माता के ये दिग्गज खिलाड़ी सपूत स्वदेश लौट आये थे । 

भारत और इन बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए यह एक जीत किसी स्वप्न से कम नहीं थी। चिराग शेट्टी के कथनानुसार उत्कृष्ट खेल व जीत के जुनून और जज़्बे से ही यह हासिल हुआ था । थाइलैंड से लौटकर दिल्ली की ओर प्रस्थान करते समय मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे पर आये चिराग शेट्टी का सांसद श्री गोपाल शेट्टी व गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा सम्मिलित रूप से भव्य व यादगार स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। 

सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने इस अवसर को भारत का  "विश्व में गौरव स्थापना का अवसर"  करार दिया। चिराग शेट्टी के जोड़ीदार सात्विक साईंराज रेड्डी  बैडमिंटन टीम का अभिनंदन करते हुए भविष्य में और भी अधिक सफलता की शुभकामनाएं सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने दी। भारत के लिए इस गौरवशाली पल को सांसद श्री गोपाल शेट्टी व अन्य खेलप्रेमियों, अधिकारियों , नागरिकों ने यादगार बना दिया।