दबंग दुल्हनिया राजेश यानि गीतांजलि मिश्रा को पानी से लगता है डर : फिर भी उठाया बोट राइड का आनंद !
दबंग दुल्हनिया राजेश यानि गीतांजलि मिश्रा को पानी से लगता है डर : फिर भी उठाया बोट राइड का आनंद !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
एण्डटीवी के घरेलू काॅमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में नई राजेश सिंह (रज्जो) के रूप में गीतांजलि मिश्रा की एंट्री ने दर्शकों के रोमांच को काफी बढ़ा दिया है। दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ाते हुये गीतांजलि इन दिनों विभिन्न शहरों की यात्रा करने और अपने प्रशंसकों के साथ घुलने-मिलने में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने झीलों के शहर-भोपाल की यात्रा की, जहां पर अपने प्रशंसकों से मिलने के अलावा, गीतांजलि ने खरीदारी की, स्थानीय व्यंजनों के स्वाद चखे और नौका विहार (बोट राइड) का भी आनंद उठाया। उन्हें पानी से बहुत डर लगता है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भोपाल में बोट राइड के आनंद और रोमांच का जमकर लुत्फ उठाया और बड़ी झील के खूबसूरत नजारों को निहारती रहीं।
गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की रज्जो ने अपने बोटिंग अनुभव और पानी से डर पर जीत पाने के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘सच कहूं तो, शुरूआत में जब मैंने बड़ी झील में पानी के स्तर को देखा, तो मेरा दिल जोरों से धड़कने लगा और कई तरह के विचार मेरे मन में आने लगे। मैंने खुद से सवाल कियाः क्या मुझे वाकई में पानी में जाना चाहिये? पूरी जिंदगी मैं पानी से डरती रही हूं, क्योंकि मुझे स्विमिंग नहीं आती है। लेकिन एक सबसे पुरानी कृत्रिम झील की खूबसूरती ने मुझे आकर्षित किया और मैं बोट राइड पर जाने से खुद को रोक नहीं पाई। मैंने लाइफजैकेट पहनकर बोट में कदम रखा और जैसे ही बोट चलने को हुई, मेरे पांव कांपने लगे। हालांकि, बोट के थोड़ा आगे बढ़ने के बाद, मेरा डर दूर धीरे-धीरे दूर होता गया और मुझे मजा आने लगा। बोट से टकराकर उठने वाली पानी की लहरें एक मधुर धुन की तरह लग रही थीं और उन खूबूसतर वादियों का नजारा मनमोहक था। मेरे आस-पास तरह-तरह के पक्षी झूम रहे थे और छोटी-छोटी मछलियां पानी के साथ अठखेलियां कर रहीं थी। इन सबके बीच सुहावने मौसम ने झील की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिये थे। कुल मिलाकर मेरे लिये बोटिंग प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने और उसमें खो जाने का एक खूबसूरत अनुभव बनकर उभरा। यह मेरे लिये प्रकृति के साथ जुड़ने, ताजी एवं ठंडी हवाओं का अनुभव लेने और झील के पानी के लयबद्ध नृत्य में खो जाने एक अवसर था। यह वास्तव में एक स्फूर्तिदायक अनुभूति थी। यह सभी चीजें आपस में इतनी खूबसूरती से जुड़ी हुई थीं कि इससे मुझे बेहद सुकून मिला और मैं वहां की सुंदरता में खो गई। प्रकृति के साथ खुद को इस तरह से जोड़कर मेरा सारा डर चला गया और मैंने बोट पर पूरे समय एक आनंददायक अनुभूति का अनुभव किया। थोड़ी देर बाद, हम एक आइलैंड पहुंचे, जहां झील के बीचों-बीच से भोपाल शहर की सुंदरता और भी निखर कर नजर आ रही थी। बोट से उतरते समय मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा था, कि मैंने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। बेशक यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।‘‘
प्रशंसकों एवं दर्शकों से अपनी मुलाकात के दौरान, गीतांजलि ने कहा, ‘‘यह वास्तव में एक यादगार अनुभव है। मेरे दर्शकों और प्रशंसकों ने जिस तरह से मेरा स्वागत किया है, वह मेरे दिल को छू गया। लोग मुझे प्यार से रज्जो कहते हैं और उन्होंने शो में नई राजेश के रूप में मेरी एंट्री के लिये ढेरों शुभकामनायें दी हैं। उनके अपार समर्थन ने मेरा दिल जीत दिया। मुझे खुशी है कि दर्शकों ने अपनी नई दबंग दुल्हनिया का इतने प्यार से स्वागत किया है और मैं उन सभी की दिल से शुक्रगुजार हूं।‘‘
गीतांजलि मिश्रा द्वारा अभिनीत अपना पसंदीदा ‘राजेश ऊर्फ रज्जो‘ का किरदार देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!