दिनेश राधाकृष्णन बने एंजेल वन के चीफ प्रॉडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर

दिनेश राधाकृष्णन बने एंजेल वन के चीफ प्रॉडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर

दिनेश राधाकृष्णन बने एंजेल वन के चीफ प्रॉडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर

  * बिज़नेस रिपोर्टर

       ऐसे समय में जब एंजेल वन लिमिटेड फिनटेक के क्षेत्र में काफी तेजी से प्रगति कर रहा है, कंपनी ने अपने चीफ प्रॉडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में श्री दिनेश राधाकृष्णन की नियुक्ति की है।

  दिनेश एंजेल वन में टेक्नोलॉजी, प्रॉडक्ट और डिजाइन टीमों का नेतृत्व करेंगे। एंजेल वन में नियुक्ति से पहले उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक में सीटीओ के पद पर सफल कार्यभार निभाया था, जहाँ उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग शाखा का नेतृत्व किया। उन्होंने वाहन की ऑनलाइन बिक्री का इकोसिस्टम लॉन्च करने में कंपनी की मदद की। इसके साथ ही ओला एस1 स्कूटर के लिए सॉफ्टवेयर फीचर्स बनाने में टीम को सहयोग प्रदान किया। ओला की इंफ्रास्ट्रक्चर टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने सेकेंड हैंड कारों और डैश (क्विक कॉमर्स) के लिए सॉफ्टवेयर के फंक्शंस का निर्माण किया।

   ओला से पहले दिनेश ने राकुटेन इंडिया (मोबाइल टेक्नोलॉजी सोल्यूशस डिजिवन) के महाप्रबंधक के रूप में काम किया था। उन्होंने राकुटेन लिंक और इन-ऐप्स मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म बनाने में काफी कारगर भूमिका निभाई। उनके योगदान ने राकुटेन ग्रुप की मोबाइल ऐप की क्षमताओं को और बेहतर बनाया।

    एंजेल वन लिमिटड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री नारायण गंगाधर ने कहा कि, “टेक्नोलॉजी हमारे बिजनेस के मूल में है। अत्याधुनिक तकनीकी प्रॉडक्ट्स बनाने और प्रमुख इंजीनियरिंग, प्रॉडक्ट और डिजाइन टीमों का नेतृत्व करने की गहरी समझ के चलते हमें उम्मीद है कि कंपनी नए मुकाम पर पहुँचेगी। इससे हम अपने विजन के अनुसार उपभोक्ताओं की जरूरत को समझते हुए सही प्रॉडक्ट्स का निर्माण करने के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। बेशुमार उम्मीदों और उत्साह के साथ मैं दिनेश का एंजेल वन फैमिली में स्वागत करता हूं।”

    एंजेल वन लिमिटेड के चीफ प्रॉडक्ट ऐंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर, श्री दिनेश राधाकृष्णन ने कहा कि, “मैं एंजेल वन का हिस्सा बनकर काफी खुश हूँ। एंजेल भारत में निवेश के तरीकों को लोकतांत्रिक बनाने के लिए सही टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही है। मैं कारोबारी जगत के अपने बेहतरीन सफर में तकनीकी क्षेत्र के ग्लोबल दिग्गजों के साथ अपने अनुभव के बलबूते अपना सर्वश्रेष्ठ दिलाने का प्रयास करूँगा। यह काफी महत्वपूर्ण समय है क्योंकि कंपनी अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की तैयारी कर रही है।”

   अमेरिका में करीब 20 वर्षों तक ब्लूमबर्ग और इंटेल के लिए काम करते हुए दिनेश ने सॉफ्टवेयर और लिस्टेड डेरिवेटिव्स और मीडिया सर्वर फंक्शंस के लिए सॉफ्टवेयर और टीमों का निर्माण किया। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और प्रोग्राम मैनेजमेंट के अतिरिक्त इंटेल में उनके कार्यक्षेत्र में टेक्निकल प्री-सेल्स पर उपभोक्ताओं के साथ गहराई से काम करना और डिजाइनिंग के प्रयासों का प्रबंधन करना सम्मिलित है।