EaseMyTrip की चेक टूरिज्म के साथ साझेदारी !
EaseMyTrip की
चेक टूरिज्म के साथ साझेदारी !
_देश में पर्यटन को देंगे बढ़ावा
* बिजनेस रिपोर्टर
मुंबई, 4 सितम्बर : भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ईज़माइट्रिपडॉटकॉम ने चेक टूरिज्म (Czech Tourism) के साथ साझेदारी करके एक रूपान्तरकारी सहयोगात्मक कैंपेन आरम्भ किया है। इस गतिशील सहयोग का लक्ष्य आरामदायक यात्रा के अनुभव को नया आयाम देते हुए चेकिया (चेक गणराज्य) के सम्मोहक भूदृश्यों और सांस्कृतिक वैभव को प्रकाशित करना है।
ईजमाइट्रिप के सीईओ और को-फाउंडर, श्री निशांत पिट्टी ने कहा कि, “हम चेक टूरिज़्म के साथ बड़े उत्साह के साथ यह यात्रा शुरू कर रहे हैं। हमारा साझा उद्देश्य चेकिया को परंपरा और प्रामाणिकता के एक खजाने के रूप में दिखाने और यात्रियों को उसकी समृद्ध धरोहर में खो जाने का अवसर प्रदान करना है। यह कैम्पेन अपने ग्राहकों को असाधारण अनुभव देने के लिये हमारी प्रतिबद्धता को सुंदरता से संजोता है।”
विपणन और विदेशी कार्यालयों के निदेशक श्री फ्रांसिस रिस्मुलर ने कहा कि, “चेक टूरिज़्म भारत में एक छोटे अंतराल के बाद अपनी गतिविधियाँ पुनः आरम्भ कर रहा है। चेक टूरिज़्म का लक्ष्य है अपने भारतीय साथियों के लिये गंतव्य के बारे में पूरे दिल से प्रचार करना और जागरूकता लाना। हमारी मुख्य प्राथमिकता भारत से प्राग के लिये सीधी उड़ान की पेशकश करना है ताकि वहाँ तक तेज और सुलभ अभिगम प्राप्त हो सके। चेकिया एक शानदार जगह है और भारतीय यात्रियों के आगमन के उत्सुकता से अपेक्षा कर रही है, ताकि वे यूरोप का दिल कहे जाने वाले इस देश को देख और जान सकें।”
इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य चेकिया की परंपराओं, मोहक परिदृश्यों और ऐतिहासिक धरोहरों के सम्मानजनक प्रदर्शन के द्वारा यात्रा में एक नये अध्याय का आरंभ करना है। यह भागीदारी यात्रियों को न सिर्फ चेकिया की लुभावनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ेगी, बल्कि उनके भीतर जिज्ञासा और साहसिकता का भाव भी लेकर आएगी, ताकि वे यादगार यात्राओं की शुरूआत के लिये प्रेरित हों।
इस दमदार प्रचार अभियान में चेक टूरिज्म की समृद्ध धरोहरों के बारे में इजमाईट्रिप के विशेषज्ञ ज्ञान के साथ सम्बद्ध सहयोग की एकरूपता को प्रकट किया गया है। यह सौहार्द्रपूर्ण जोड़ी गंतव्यों पर व्यापक जागरूकता के लिये लगातार काम करेगी और चेकिया में यात्रियों के लिये मौजूद विभिन्न प्रस्तावों पर उन्हें गहरी समझ देगी।