नवकुंभ के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न
नवकुंभ के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न
* संवाददाता
मुंबई : साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान (रजि.) के वार्षिक उत्सव पर गुरुवार दिनांक 25 अगस्त 2022 को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन गूगल मीट पर किया गया।
संस्था के संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी एवं सह-संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र वर्मा धीर एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप के संयोजन में यह आयोजन संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता रायबरेली उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार, जनवादी लेखक सुखराम शर्मा सागर ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ से रामसाय श्रीवास, लखनऊ से डॉक्टर संजय सिंह, कैलिफोर्निया से दुर्गेंद्र नारायण माथुर, धनबाद झारखंड से सामाजिक जागरूकता मंच के संस्थापक संजय सिंह चंदन एवं लखनऊ से वरिष्ठ साहित्यकार अनिल वर्मा कौशल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कवि विनय शर्मा दीप के मंच संचालन में आयोजित इस वर्चुवल कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही एवं राष्ट्रीय संयोजक संजय द्विवेदी द्वारा संस्था के विषय में दो शब्द रखने के पश्चात कवियत्री मंजू कोसरिया द्वारा सरस्वती वंदना से आयोजन का शुभारंभ हुआ।
उपस्थित साहित्यकारों में कवियत्री सीमा पांडे, आनंद पांडेय केवल, राजेश कुमार पांडे, कवयित्री ममता राजपूत, संस्था संयोजक संजय द्विवेदी, भोलानाथ तिवारी भारतांचलि, कवियत्री ऊषा श्रीवास, देवेश दिक्षित, अनिल कुमार राही, प्रीतम श्रावस्तवी, कवियत्री रीता कुशवाहा, कवियत्री नूतन सिंह, पं. शिव प्रकाश जमदग्नपुरी, कवियत्री ममता सिंह, तुलेश्वर कुमार सेन नशा मुक्ति वाले, पंकज कुमार अमन, संजय सिंह सागर, माता प्रसाद शर्मा, कवियत्री आनंदी सिंह रावत, संस्था सलाहकार दिवाकर चंद्र त्रिपाठी, भास्कर सिंह माणिक आदि ने अपनी कविताओं से सबका दिल जीत लिया।
वार्षिक उत्सव के इस आयोजन में शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु अवधेश विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद पांडे, डॉ. आर के तिवारी मतंग, कवियत्री प्रिया गुप्ता, आनंद सिंह, नोबेल श्रीवास, राजेंद्र प्रसाद, कवियत्री नेहा सिंह राजपूत,अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, कल्लू राम स्नेही उपस्थित हुए।
अंत में संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए अमूल्य समय देने हेतु सबको धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में इसी तरह आशीर्वाद प्राप्त होता रहे ये निवेदन करते हुए कवि सम्मेलन के समापन की घोषणा की।