मुंबई पब्लिक स्कूल में अब से 10वीं तक की मिलेगी शिक्षा
मुंबई पब्लिक स्कूल में अब से 10वीं तक की मिलेगी शिक्षा
_ नवीन कक्षाओं का उद्घाटन समारोह संपन्न
* संवाददाता
मालाड : महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड शाळा संकुल (मुंबई पब्लिक स्कूल) के 9वीं और 10वीं कक्षाओं का उद्घाटन किया गया। अब तक 8 वीं कक्षा तक शिक्षण के लिए ही यहां विद्यार्थियों को सुविधा मिल रही थी। यहां 10 वीं तक की शिक्षा दिलाने का इंतजाम हो ऐसी मांग वर्षों से की जा रही थी, अंततः 9 वीं तथा 10वीं की कक्षा यहां शुरू करने पर शिक्षण विभाग सहमत हो गया।
10 वीं तक की कक्षा शुरू करने के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में पूर्व केबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक असलम शेख प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रिबन काटकर 9वीं और 10वीं कक्षा का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता असलम शेख ने वहां उपस्थित अध्यापकों , विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के सन्मुख अपने विचार रखे।