नागरिक समस्याओं को लेकर शिवसेना ने निकाला जनमोर्चा...
नागरिक समस्याओं को लेकर शिवसेना ने निकाला जनमोर्चा...
* संवाददाता
भाईंदर : मीरा भाईंदर जिला शिवसेना द्वारा नागरिक समस्याओं को लेकर आज मीरा भाईंदर महानगरपालिका मुख्यालय पर जनमोर्चा निकाला गया। विभिन्न विषयों एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु विनोद घोसालकर एवं मीरा भाईदर जिला प्रमुख प्रभाकर म्हात्रे के नेतृत्व में यह मोर्चा निकाला गया था। मोर्चा की शुरुवात स्वातंत्रवीर सावरकर चौक,गोल्डन नेस्ट सर्कल,भाईदर पूर्व से हुई । इनकी प्रमुख मांगे इस प्रकार थीं....
1) मीरा भाईदर क्षेत्र में सभी रोड पर गड्ढों से नागरिकों को हो रही तकलीफ के निवारण हेतु रोड का दुरुस्तीकरण करना ।
२) भाईदर पूर्व के 10 प्रभागों में गीले सूखे कचरे से खाद निर्मिती वाले कचरा प्रकल्प को रिहायशी क्षेत्रों से तुरंत बंद कराना।
३) भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल में रोगियों की हो रही कठिनाइयों को दूर कर नर्स, डॉक्टर , दवा,मशीन , भोजन इत्यादि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना।
अपनी इन मांगों को लेकर शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त आयुक्त श्री संभाजी पनपट्टे से मिला।
शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने बताया कि मिरा भाईदर के अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर रोड के सभी खड्डे भर दिए जायेंगे। इसके अलावा भाईंदर पूर्व का कचरा प्रकल्प प्रशासन द्वारा नहीं लाया गया है इसकी पूरी जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल में रोगियों को हो रही असुविधा पर तुरंत उचित कदम उठाया जाएगा।
मोर्चे में महिला जिला संघटक स्नेहल कलसरिया,सुप्रिया घोसालकर, गटनेता नीलम धवन,उपजिलाप्रमुख शंकर वीरकर, लक्ष्मण जंगम, धनेश पाटील, शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ,सुरेश दुबे,नगरसेवक दिनेश नलावडे, प्रवीण पाटील, जयंतीलाल पाटिल, नगरसेविका तारा घरत, स्नेहा पांडे, कुसुम गुप्ता के साथ सभी शहरप्रमुख , उप शहर प्रमुख, विभागप्रमूख , शाखाप्रमुख , सैकड़ों नागरिकों एवं शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया।