जेसल पार्क चौपाटी पर बनने वाले जल वाहतुक टर्मिनल को स्थानांतरित कर अन्यत्र बनाने की एड. रवि व्यास ने की मांग

जेसल पार्क चौपाटी पर बनने वाले जल वाहतुक टर्मिनल को स्थानांतरित कर अन्यत्र बनाने की एड. रवि व्यास ने की मांग

जेसल पार्क चौपाटी पर बनने वाले जल वाहतुक टर्मिनल को स्थानांतरित कर अन्यत्र बनाने की एड. रवि व्यास ने की मांग

* संवाददाता

          भायंदर :  मीरा-भायंदर शहर के पर्यावरण की सुरक्षा और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 145, मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर विकास आराखड़ा के अंतर्गत जेसल पार्क चौपाटी पर बनने वाले जल वाहतुक टर्मिनल को स्थानांतरित कर अन्यत्र बनाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पशु पक्षियों के संवर्धन की दिशा में ठोस कदम उठाने की भी उन्होंने मांग की है।

   आयुक्त को लिखे अलग-अलग पत्रों में उन्होंने जेसल पार्क चौपाटी पर नागरिकों के घूमने टहलने के साथ-साथ सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए, आरक्षण क्रमांक 81 पर बनने वाले जलवाहतुक टर्मिनल को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की । एड. व्यास ने बैंड पूनम सागर में बंद पड़े जानवरों के अस्पताल को तत्काल शुरू करने, पशु चिकित्सकों की भर्ती करने,पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती करने, घायल और बीमार पशुओं को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की मांग करने के साथ-साथ उनके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि पर इलेक्ट्रिक मशीन बैठाने की भी मांग की है।

  उत्तन में बनाए गए पशु नियंत्रण केंद्र पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा लापरवाही से काम करने का आरोप लगाते हुए एड. व्यास ने कहा है कि यहां सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने भायंदर पश्चिम में फ्लाईओवर के नीचे बने पक्षियों के बड़े अस्पताल में पक्षियों के साथ-साथ कुत्तों और बिल्लियों के भी उपचार की मांग की है।

 पूर्व आयुक्त का हवाला देते हुए एड. व्यास ने कहा कि काशीमीरा में पशु अस्पताल की स्वीकृति दिए जाने के बावजूद आज तक अस्पताल का काम शुरू नहीं कराया गया। उन्होंने यहां तत्काल पशु अस्पताल बनाने की मांग की।