भाईंदर में नीलमणि कृपालुदास का 15 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन 20 से
![भाईंदर में नीलमणि कृपालुदास का 15 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन 20 से](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2022/12/image_750x_63977d15e6acf.jpg)
भाईंदर में नीलमणि कृपालुदास का 15 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन 20 से
* संवाददाता
भाईंदर : जगतगुरु कृपालु महाराज के पौत्र नीलमणि कृपालुदास का विलक्षण आध्यात्मिक प्रवचन , 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक भाईंदर पूर्व के जेसल पार्क चौपाटी स्थित राम कापसे फुटबॉल ग्राउंड में होने जा रहा है। शाम 7 बजे से 9 बजे तक आयोजित 15 दिवसीय प्रवचन में जीव का परम चरम लक्ष्य, मानव देह का महत्व, ब्रह्म का स्वरूप ,सृष्टि ,भगवत कृपा, भगवत शरणागति, महापुरुष, संसार का स्वरूप, कर्मयोग, ज्ञानयोग, भक्तियोग, रूपध्यान और साधना विषय रखे गए हैं। प्रवचन धारावाहिक होने के कारण प्रतिदिन सुनने से ही विशेष लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के प्रमुख यजमान डॉ. आर.के. सिंह रहेंगे। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी, समाजसेवी अंबादास चौहान, समाजसेवी एस.के. शेट्टी, वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह नगरसेविका सानू गोहिल, वैद्य बी. बी. चौबे समेत अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।