संस्था राम रोटी द्वारा आयोजित नोटबुक व यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी....
संस्था राम रोटी द्वारा आयोजित नोटबुक व यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी....
* अमित मिश्रा
कांदिवली : यहां की प्रसिद्ध संस्था राम रोटी द्वारा जरूरतमंदों के लिए मुफ्त नोटबुक और स्कूल का यूनिफॉर्म वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
लक्ष्मीनारायण हॉल, मथुरा दास रोड, कांदिवली पश्चिम में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री शेट्टी ने नोटबुक और यूनीफॉर्म का वितरण किया। अपने भाषण में उन्होंने वहां उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाया और जीवन का लक्ष्य हासिल करने के लिए एकाग्रता, परिश्रम और समर्पण से ज्ञान अर्जित करने के लिए सबका मार्गदर्शन किया।
इस आयोजन में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा चारकोप के विधायक योगेश सागर, धर्मा नंद राठोरी सहित संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।