"पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह" सम्पन्न : जनसेवक गोपाल शेट्टी और अन्य दिग्गजों के हाथों पत्रकारों को एवॉर्ड देकर किया गया सम्मानित 

"पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह" सम्पन्न : जनसेवक गोपाल शेट्टी और अन्य दिग्गजों के हाथों पत्रकारों को एवॉर्ड देकर किया गया सम्मानित 

"पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह" सम्पन्न : जनसेवक गोपाल शेट्टी और अन्य दिग्गजों के हाथों पत्रकारों को एवॉर्ड देकर किया गया सम्मानित 

* विशेष संवाददाता

    मालाड (मुंबई) : पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारों के समग्र विकास के लिए कार्यरत संस्था ‘पत्रकार विकास संघ’ (पीवीएस) का 16वां मीडिया अवॉर्ड्स समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ ।

  मालाड पश्चिम के लिंक रोड स्थित होटल साई पैलेस ग्रैंड सभागृह में आयोजित सम्मान समारोह में लोकतंत्र के सभी चारों स्तंभ से जुड़े लोग शामिल हुए। आयोजन की शुरूवात प्रसिद्ध कवयित्री सुमिता प्रवीण द्वारा प्रस्तुत माँ वीणा वादिनी सरस्वती जी की वंदना से हुई।

    कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज , उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ,महाराष्ट्र प्रदेश सायबर सेल के महानिदेशक यशस्वी यादव, उत्तर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अभिषेक त्रिमुखे, स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल, मुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नीलेश पावसकर, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीला स्वप्निल, पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार, राजनेता, वरिष्ठ अधिवक्ता और आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में चयनित पत्रकारों, पत्रकार मित्रों एवं अन्य विभूतियों को सम्मानित करने के साथ अतिथियों द्वारा संघ की वार्षिक पत्रकार पीवीएस दर्पण और नववर्ष दिनदर्शिका (कैलेंडर) का विमोचन भी किया गया।

    आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार सुनील मेहरोत्रा, सतीश मालवदे, किरण कुमार किशोर, इमेनुएल कारभरी, डॉ. प्रशांत सिनकर, अभय मिश्र, शिवशंकर तिवारी, राजदेव तिवारी, प्रशांत गोडसे, दिवाकर शर्मा, पूनम अपराज, अल्पेश अरविंद करकरे, सोनू श्रीवास्तव, मतीन हफीज तथा मंदार फणसे को विभिन्न कैटेगरी अंतर्गत एवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आचार्य पवन त्रिपाठी, अभिजीत राणे, बद्रीविशाल तिवारी तथा एड. विनय दुबे को भी 'पत्रकार मित्र एवॉर्ड' देकर सम्मानित किया गया। 

  इस अवसर पर भाजपा नेता अमरजीत मिश्र, डॉ. एन एन पांडेय, संतोष पांडेय, विनोद शेलार, लतिकेश शर्मा, अनिल गलगली, उदय प्रताप सिंह, ज्योतिषाचार्य डॉ. अशोक मिश्र, इकबाल ममदानी, गायक विनोद दुबे, संघ के महासचिव अजय सिंह, सलाहकार सुनील सिंह, समीउल्लाह खान, भानु प्रकाश मिश्र, धर्मेंद्र पांडेय, अमर त्रिपाठी, विक्रम जादव आदि उपस्थित रहे ।