सांसद गोपाल शेट्टी के प्रयासों से कांवड़ यात्रियों का मंडपेश्वर गुफा स्थित शिव मंदिर पर "हर हर बम बम"

सांसद गोपाल शेट्टी के प्रयासों से कांवड़ यात्रियों का मंडपेश्वर गुफा स्थित शिव मंदिर पर "हर हर बम बम"

सांसद गोपाल शेट्टी के प्रयासों से कांवड़ यात्रियों का मंडपेश्वर गुफा स्थित शिव मंदिर पर "हर हर बम बम"

_ सांसद शेट्टी ने कांवड़ियों को जलाभिषेक के लिए जल दिलाने हेतु नेशनल पार्क के अधिकारियों से की बैठक

* अमित मिश्रा

   बोरीवली : संजय गांधी नॅशनल पार्क से बहकर आती नदी का पानी बोरीवली पूर्व के कृष्णा नगर में एक विशेष स्थल से एकत्रित कर मंडपेश्वर गुफा के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले कांवड़ यात्रियों की समस्या का सांसद गोपाल शेट्टी के प्रयास से आखिर समाधान हो ही गया। दरअसल यह वन क्षेत्र होने के कारण नेशनल पार्क के अधिकारी यहां से जलाभिषेक के लिए जल लेने पर प्रतिबंध लगा चुके थे। ऐसे में सैकड़ों शिव भक्त कांवड़ियों में भारी रोष उत्पन्न हो गया था।

     यह जानकारी जैसे ही सांसद गोपाल शेट्टी को मिली , उन्होंने कांवड़ियों को ये सुविधा दिलाने की ठानकर नेशनल पार्क प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक की। सांसद शेट्टी ने जोरदार तरीके से कांवड़ियों का पक्ष रखा और अधिकारियों पर गरज पड़े।

    सांसद गोपाल शेट्टी की पहल और पुरजोर कोशिशें रंग लाईं और अंततः इस कार्य में विभिन्न नियमों का हवाला देते हुए बाधक बने संजय गांधी नेशनल पार्क के अधिकारी सांसद शेट्टी की बात मान गए और कांवड़ियों को नेशनल पार्क ( कृष्णा नगर ) से कांवड़ में जल भरकर ले जाने की छूट दे दी।

   कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए सांसद गोपाल शेट्टी ने नेशनल पार्क के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक की थी और इस मजबूती से मुद्दा उठाया कि अधिकारियों को कांवड़ के लिए जल भरने की छूट का मुद्दा मानना ही पड़ा।
    नेशनल पार्क के वन अधिकारियों संग सांसद गोपाल शेट्टी की हुई इस विशेष बैठक में सांसद गोपाल शेट्टी के साथ अनेक नेतागण और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।