झमाझम बारिश में भीगते हुए जब पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने क्षेत्र के नागरिकों के घर पहुंचकर पूछा... "कुछ मदद चाही हो ?"
झमाझम बारिश में भीगते हुए जब पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने क्षेत्र के नागरिकों के घर पहुंचकर पूछा... "कुछ मदद चाही हो ?"
* अमित मिश्रा
कांदिवली : कल से लगातार हो रही झमाझम बारिश से लोगों को विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई सहित सम्पूर्ण पूर्वी और पश्चिमी उप-नगरों में अधिकांश जगहों पर हुए जल जमाव ने नागरिकों की परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया । ऊंची इमारतों में रहने वाले नागरिकों के परिसर में भी जल जमाव जैसी दिक्कतें और अन्य परेशानियां कम नहीं आंकी गईं ,ऐसे में मैदानी इलाके खास तौर से निचले इलाकों में बारिश के पानी को तो लोगों की तकलीफ बढ़ाने वाला साबित होना ही था ।
पश्चिमी उप-नगरों की झुग्गी झोपड़ियों और चाल के छोटे छोटे कमरे में रहने वाले नागरिकों पर लगातार हो रही ये बारिश जैसे कहर बनकर टूटी हो। ऐसे समय में उत्तर मुंबई के कांदिवली स्थित वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ अपने क्षेत्र की जनता का हाल जानने और उनकी योग्य सहायता के लिए भारी बरसात की परवाह ना करते हुए निकल पड़े।
कांदिवली पश्चिम के नीलकंठ नगर सहित पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे पर पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव अपने सहयोगियों के साथ गए और वहां के नागरिकों का ना सिर्फ हाल जाना बल्कि जिन्हें किसी भी किस्म की आवश्यकता थी उन्हें वह सब मुहैया कराने में भी कमलेश यादव और उनके कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे। उनके इस प्रशंसनीय कार्य से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस लेते हुए उनका और उनकी टीम का आभार माना ।