कांदिवली में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन

कांदिवली में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन ....
- पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी रहे उपस्थित
* अमित मिश्रा
कांदिवली : भाग्योदय चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दिव्य श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन कांदिवली-पूर्व में किया गया है। इस कथा सप्ताह में व्यासपीठ पर पूज्य श्री भूपेन्द्रभाई पंड्या विराजमान हैं जिनके श्रीमुख से उध्दृत अमृतवाणी का भक्तगण श्रवण कर जीवन को सार्थक कर रहे हैं।
सत्कर्म तीर्थ, दादाजी कोंडदेव मैदान, विष्णु शिवम निवासी संकुल के सामने, ठाकुर विलेज , कांदिवली- पूर्व में आयोजित इस श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और कथा का श्रवण किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित भगवान श्री कृष्ण के भक्त नागरिकों को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने संबोधित भी किया।