बोरीवली में 'प्री ओन्ड कार कॉर्निवाल' का गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन ...
बोरीवली में 'प्री ओन्ड कार कॉर्निवाल' का गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन ...
* बिजनेस रिपोर्टर
बोरीवली : 'प्री ओन्ड कार कॉर्निवाल' का विशाल पैमाने पर आयोजन बोरीवली ( पश्चिम) के कोरा केंद्र मैदान क्रमांक-4 पर किया गया।
इस कार कॉर्निवाल का रिबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन उत्तर मुंबई के पुर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में कार डीलर, ग्राहक तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।