गरज उठे 'गोपाल' शेट्टी... कहा "इस धरती पर किसी की ताकत नहीं कि वह कथा बंद करवा दे"
गरज उठे 'गोपाल' शेट्टी... कहा "इस धरती पर किसी की ताकत नहीं कि वह कथा बंद करवा दे..."
- कुछ भी हो जाए, कथा कहीं भी कभी भी बंद नहीं हो सकती , हम लोग तो यह भी प्रयास करेंगे कि भविष्य में और अधिक स्थानों पर कथाएं होती रहें - शेट्टी
- शेट्टी ने कहा "कथा संस्कृति को हम भाजपा के लोग अवश्य जीवित रखेंगे"
- "मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता ने गल्ली से लेकर दिल्ली तक का सफर तय किया तो यह इस महान पार्टी 'भाजपा' की ही देन है : गोपाल शेट्टी
* अमित मिश्रा
कांदिवली : "कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैदानों पर कथा बंद करवा दी जाएगी, जो बिल्कुल झूठ और भ्रामक है। इस धरती पर किसी की ताकत नहीं कि वह कथा बंद करवा दे। उल्टा हम लोग तो यह भी प्रयास करेंगे कि भविष्य में और अधिक स्थानों पर कथाएं होती रहें" ये कथन है उत्तर मुंबई के पुर्व सांसद गोपाल शेट्टी का, वे सप्ताह मैदान, महावीर नगर, कांदिवली (पश्चिम ) में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के भव्य आयोजन में पहुंचे थे और दीप प्रज्ज्वलित कर कथा का शुभारम्भ करने के उपरांत मीडिया से बात कर रहे थे।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने आगे कहा कि "आज यहां श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है। इस कथा का पहले स्व. प्रमोद महाजन क्रीडांगण में आयोजन होना था।परंतु भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष निमित्त होने वाले विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला में उस क्रीडांगण पर 'अटल खेल महोत्सव' का सप्ताह भर आयोजन जारी था, जिसके कारण कथा के लिए मैदान उपलब्ध नहीं हो सका था। अब सप्ताह मैदान पर सभी कृष्ण भक्ति श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर अपना जीवन सार्थक कर रहे हैं।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने आगे कहा कि वर्षों पूर्व प्रख्यात कथा वाचक भाई श्री भूपेंद्र भाई पंड्या जी ने एक कथा के दौरान कहा था कि शेट्टी जी आप उत्तर मुंबई में एक से बढ़कर एक सुंदर उद्यान और मैदान तैयार करवा रहे हैं ऐसे में कथा के लिए भी विशेष रूप से एक मैदान रखवाइएगा, मैंने उसी क्षण-उसी मंच पर आश्वासन देते हुए घोषणा भी कर दी थी कि इस मैदान पर कथा हो रही है इसका नाम ही "सप्ताह मैदान" करवाऊँगा और यहां पर कथाओं का आयोजन होता रहेगा । अब इस मैदान का नाम भी सप्ताह मैदान है और कथा होती रहती है।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने आगे कहा कि "हम भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं हमारा काम ही हिंदू संस्कृति का प्रचार-प्रसार और उसका संरक्षण है । मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता ने गल्ली से लेकर दिल्ली तक का सफर तय किया तो यह इस महान पार्टी भाजपा की ही देन है। ऐसे में कुछ भी हो जाए कथा कहीं भी-कभी भी बंद नहीं हो सकती है। यह मेरा और मेरी पार्टी का उद्देश्य और संकल्प है। किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई कथा बंद करवा सके।
जनसेवक शेट्टी ने अंत में कहा कि कथा संस्कृति को हम भाजपा के लोग अवश्य जीवित रखेंगे। राम मंदिर का भव्य निर्माण जिस तरह हुआ है उसी प्रकार भगवान श्री कृष्ण का मंदिर भी हम बनाएंगे। ऐसे में आयोजित होते रहने वाली कथा और कथा संस्कृति हमें अपने उद्देश्यों और लक्ष्य की ओर बढ़ने में प्रेरणा का कार्य करेगी।"