paytm ने क्रेडिट बिजनेस का विस्तार किया
paytm ने क्रेडिट बिजनेस का विस्तार किया : बैंकों और एनबीएफसी के साथ की साझेदारी
* बिज़नेस रिपोर्टर
मुंबई, 10 दिसंबर 2023: भारत की प्रमुख मोबाइल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदाता और पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने अपने लोन वितरण कारोबार को लेकर अपना नजरिया साझा किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह बड़े बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी में उच्च टिकट साइज के पर्सनल और मर्चेंट लोन की पेशकश करने के लिए अपने बिजनेस का और विस्तार करेगी। यह विस्तार कम जोखिम और उच्च क्रेडिट क्षमता वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
अपने पोर्टफोलियो के मजबूत प्रदर्शन और लोन वितरण की बढ़ती स्वीकार्यता को देखते हुए, कंपनी ने पिछली तिमाही में जब इस दिशा में काम करना शुरू किया तो इसके उत्साहजनक नतीजे देखने को मिले।
हाल में हुए वृहद विकास और नियामकीय गाइडेंस को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक बेहतरीन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर फोकस कर रही है। लेंडिंग पार्टनर्स के साथ परामर्श करके कंपनी के 50,000 रुपये से कम के पोर्टफोलियो को फिर से कैलिब्रेट किया गया है। इस पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से पोस्टपेड लोन प्रोडक्ट शामिल हैं और अब यह कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का एक छोटा हिस्सा होगा।
एमएसएमई को बतौर बिजनेस लोन दिए जाने वाले मर्चेंट लोन पर पेटीएम का फोकस बना रहेगा। चूंकि ये लोन छोटे कारोबारियों को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए दिए जाते हैं, इसलिए इन पर हाल के नियामकीय दिशानिर्देशों का असर नहीं पड़ेगा।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि, "जैसे-जैसे ऋण वितरण व्यवसाय विकसित हो रहा है, हम उच्च मूल्य वाले पर्सनल और मर्चेंट लोन के कारोबार में विस्तार के नए अवसर तलाश रहे हैं। हम अपने लेंडिंग पार्टनर्स के लिए हाई पोर्टफोलियो क्वालिटी के साथ-साथ जोखिम एवं अनुपालन का सख्ती से पालन करने पर फोकस करना जारी रखेंगे। हमारे ऋण वितरण कारोबार के लिए बड़े पैमाने पर स्वीकृति देखने को मिली है, इसलिए हमारा मानना है कि इस विस्तार से हमें अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।"