कोराकेंद्र-बोरीवली में त्रिदिवसीय ' खादी महोत्सव-2022 ' का आयोजन
कोराकेंद्र-बोरीवली में त्रिदिवसीय ' खादी महोत्सव-2022 ' का आयोजन....
* अमित मिश्रा
अथर्व स्कूल ऑफ फैशन एंड आर्टस् तथा मुंबई खादी व्हिलेज इंडस्ट्रीज़ असोसिएशन ट्रस्ट- कोरा केंद्र द्वारा बोरीवली में "खादी महोत्सव-2022'
का आयोजन किया गया है।
यहां बोरीवली- पश्चिम में आर.एम. भट्टड़ मार्ग,कोराकेन्द्र मैदान में लगे 100 से अधिक विभिन्न प्रकार के स्टॉलों पर खादी व हस्तकला विषयक प्रदर्शन का आयोजन सराहनीय व दर्शनीय है। जिसे देखने न सिर्फ बोरीवली के नागरिक बल्कि दूरदराज रहनेवाले लोग भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
इस प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी भारी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति दर्ज की गई।
प्रदर्शनी के दौरान बोरीवली के विधायक सुनील राणे विशेष रूप से उपस्थित थे।