बोरीवली रेलवे पुलिस ने विद्यार्थियों-यात्रियों में जागरूकता फैलाते हुए गर्व से मनाया "महाराष्ट्र पुलिस वर्धापन दिवस"
बोरीवली रेलवे पुलिस ने विद्यार्थियों-यात्रियों में जागरूकता फैलाते हुए गर्व से मनाया "महाराष्ट्र पुलिस वर्धापन दिवस"
* अमित मिश्रा
बोरीवली : "महाराष्ट्र पुलिस वर्धापन दिन" निमित्त मनाए जा रहे जागरूकता व सेवा सप्ताह अंतर्गत बोरीवली रेल्वे पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए ठाकुर रामनारायण आर्ट्स एन्ड कॉमर्स कॉलेज, दहिसर के विद्यार्थियों को अपने पुलिस स्टेशन में आमंत्रित किया और उन्हें महाराष्ट्र पुलिस के वर्धापन दिन के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस बल के दैनंदिनी कार्यों और जनसेवा तथा सहायता के लिए किए जा रहे अपने गौरवशाली प्रयासों के बारे में बताया।
इन छात्र-छात्राओं को पुलिस के शस्त्रागार में स्थित शस्त्रों के बारे में भी योग्य रीति से जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ शस्त्रों की उपयोगिता और संचालन के संदर्भ में प्रस्तुतिकरण जागरूकता भरे आयोजन का अहम हिस्सा बना।
इन सभी विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रोफेसर धनंजय सिंह नेस तथा प्रोग्राम आफिसर निशा केकान ( HD- वुमेन डेवलपमेंट सेल) के मार्गदर्शन में रेलवे में सफर के दौरान ली जाने वाली सावधानियों और महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी से परिपूर्ण रोचक पथ-नाट्य का प्रस्तुतिकरण कर सबको जागरूक किया।
इसके अलावा पुलिस बल की 'खाकी सखी' संकल्पना के बारे में सभी विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। साथ ही रेलवे पुलिस के हेल्प लाइन क्रमांक 1512 और 139 सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराने सहित सायबर अपराधों का शिकार होने से बचने के लिए जागरूकता भरा रेलवे पुलिस का आह्वान इस आयोजन का केंद्र बना।
इस अवसर पर बोरीवली रेल्वे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता खुपेरकर , पीएसआय मोरे, मुलगीर, धापसे तथा नाईक सहित बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी, कर्मचारी व स्टेशन प्रबंधक सुधीर मोरे उपस्थित रहे।