भगवान श्री महावीर स्वामी का पालना झुलाने जैन महावीर स्वामी मंदिर पहुंचीं डॉ. मंजू लोढ़ा 

भगवान श्री महावीर स्वामी का पालना झुलाने जैन महावीर स्वामी मंदिर पहुंचीं डॉ. मंजू लोढ़ा 

भगवान श्री महावीर स्वामी का पालना झुलाने जैन महावीर स्वामी मंदिर पहुंचीं डॉ. मंजू लोढ़ा 

* संवाददाता

            मुंबई :  जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर पूज्य भगवान श्री महावीर स्वामी जी के जन्म वाचंन के अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी तथा लेखिका डॉ. मंजू लोढ़ा ने अपने परिवार के साथ दक्षिण मुंबई के पायधुनी स्थित भगवान महावीर स्वामी जैन मंदिर में जाकर उनके पालने को झूला झुलाया।

      इस अवसर पर उनके परिवार के अभिनंदन लोढ़ा, शीतल लोढ़ा तथा तारुषी लोढ़ा ने भी महावीर स्वामी के पालकी को झूला झुलाया।

        डॉ. मंजू लोढ़ा ने कहा कि दुनिया को पंचशील सिद्धांतों का ज्ञान देनेवाले भगवान श्री महावीर ने जियो और जीने दो का उपदेश दिया था। भगवान श्री महावीर स्वामी मानते थे कि दुनिया की सभी आत्माएं एक सी हैं ,  इसलिए हम दूसरों के प्रति भी वही विचार और व्यवहार रखें जो हमें स्वयं को पसंद हो।