भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह को डॉ. अनील काशी मुरारका ने भेंट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूबसूरत पेंटिंग
भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह को डॉ. अनील काशी मुरारका ने भेंट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूबसूरत पेंटिंग
* संवाददाता
मुंबई : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 9 साल का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर, जहां पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी इसे उत्सव की तरह मना रही है, वहीं मोदी सरकार के 9 साल का सफल कार्यकाल पूरा होने पर देश के प्रख्यात समाजसेवी डॉ. अनील काशी मुरारका ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर यादगार पेंटिंग प्रदान की।
वर्ष 2015 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की चीन के सैनिक म्यूजियम में दर्शाती हाथ से बनाई हुई पेंटिंग तथा टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा अपने जीवन के ऊपर लिखित पुस्तक डॉक्टर मुरारका ने उन्हें भेंट की है।
भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने डॉ. अनील मुरारका द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।