AASRA निर्माता रत्नाकर कुमार की आगामी फिल्म में रितेश पांडेय किसे देंगे आसरा ?

AASRA निर्माता रत्नाकर कुमार की आगामी फिल्म में रितेश पांडेय किसे देंगे आसरा ?

AASRA निर्माता रत्नाकर कुमार की आगामी फिल्म में रितेश पांडेय किसे देंगे आसरा ?

_इस भोजपुरी फिल्म का निर्देशन करेंगे अनंजय रघुराज

* भोजपुरिया रिपोर्टर

         भोजपुरी सिनेमा की पहचान अब सिर्फ यूपी और बिहार तक ही नहीं रह गई है, बल्कि विदेशियों को भी अब भोजपुरी फिल्में व भोजपुरी गाने सुनते देखा सुना गया है। भोजपुरी देश विदेश में लोकप्रिय हो चुकी है। भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स भी खूब नई फिल्में लेकर आ रहे हैं।  निर्माता रत्नाकर कुमार भी एक के बाद एक फिल्मों को घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में रत्नाकर कुमार ने सुपरस्टार रितेश पांडेय के साथ भोजपुरी फिल्म 'आसरा' की शूटिंग शुर कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई रमणीय स्थलों पर की जा रही है।

   फिल्म आसरा को लेकर रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि शूटिंग स्टार्ट विथ रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, डिरेक्टेड बाय अनंजय रघुराज, रिटेन बाय राकेश त्रिपाठी, डीओपी जग्गी पाजी, प्रोड्यूस बाय रत्नाकर कुमार.....थैंक्स टू राजीव पांडेय। इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक फ़ोटो भी शेयर किया है, जिसमें फ़िल्म के कलाकार और निर्माता निर्देशक सभी नजर आ रहे हैं।

     फिल्म की कहानी बहुत ही यूनिक होने वाली है क्योंकि अनंजय रघुराज जब भी कोई कहानी लेकर आते हैं तो वो बहुत ही हटके होती हैं।

   वहीं रितेश पांडेय आज इंडस्ट्री में सुपरस्टार की पदवी हासिल कर चुके हैं। उनकी हर फिल्म, दर्शकों के मन पर एक छाप छोड़कर जाती है। जो एक अच्छी कहानी के साथ एक संदेश भी देती है। जैसे कि इस फिल्म का नाम आसरा है तो इसमें रितेश पांडेय, सपना चौहान या नेहा पाठक किसे आसरा देंगे ये तो फिल्म की कहानी के ऊपर निर्भर करता है। 
   आपको बता दें कि इस साल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स करीब 10-15 फिल्में लेकर आ रहा है, जिसमें से कई फिल्मों की शूटिंग खत्म तो कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उन्हीं में से एक फिल्म आसरा भी है। 
   वर्ल्डवाइड चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है। इसका फिल्मांकन जग्गी पाजी करने वाले हैं। फिल्म के लेखन की जिम्मेदारी राकेश त्रिपाठी ने उठा रखी है। फिल्म में मुख्य रूप से रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर नजर आएंगे।