भारत विकास परिषद के पश्चिम क्षेत्र का दो दिवसीय सम्मेलन नाशिक में हुआ संपन्न
भारत विकास परिषद के पश्चिम क्षेत्र का दो दिवसीय सम्मेलन नाशिक में हुआ संपन्न
- विलेपार्ले शाखा को मिला प्रथम क्रमांक, अध्यक्ष पूर्व एसीपी अविनाश धर्माधिकारी सम्मानित किये गए
* अमित मिश्रा
नाशिक/मुम्बई : भारत विकास परिषद के पश्चिम क्षेत्र का दो दिवसीय सम्मेलन नाशिक में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में वर्ष 2023-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रांत, शाखा सहित अनेकों सदस्यों को भी सन्मानित किया गया। संस्था की विलेपार्ले शाखा ने प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया, वहीं मुंबई प्रांत दूसरे नंबर पर रहा।
विलेपार्ले शाखा के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी पूर्व पुलिस अधिकारी ( एसीपी) अविनाश धर्माधिकारी संभाल रहे हैं। जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में चलते हुए पिछले साल संस्था की इस शाखा ने सराहनीय कार्य किया। विलेपार्ले शाखा को इस वर्ष प्रथम स्थान पर लाने का श्रेय अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी को जाता है। जिसके लिए उन्हें भरे मंच पर एक से बढ़कर एक दिग्गजों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
संस्था परिचय :
भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। यह मानव जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्य वाक्य है – “ स्वस्थ्य, समर्थ, संस्कृत भारत”।
स्थापना :
स्वामी विवेकानन्द जन्म शताब्दी के अवसर पर 12 जनवरी सन् 1963 को भारत के प्रमुख उद्योगपतियों एवं समाज-सुधारकों क्रमशः लाला हंसराज तथा डॉ. सूरज प्रकाश आदि द्वारा “नागरिक समिति” (Citizens Council) की स्थापना की गयी थी ताकि चीनी आक्रमण का प्रतिकार किया जा सके। बाद में इसी का नाम बदलकर “भारत विकास परिषद” (BVP) रखा गया ।