"भूमिहार महिला समाज" का सावन मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न ...
"भूमिहार महिला समाज" का सावन मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न
* नई दिल्ली संवाददाता
नई दिल्ली : पवित्र सावन माह के आखिरी सोमवार की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध संस्था "भूमिहार महिला समाज" का सावन मिलन समारोह 'रिमझिम बरसे सावन' धूमधाम से संपन्न हुआ।
दिल्ली एनसीआर के मेसोनिक क्लब, जनपथ रोड, कनॉट प्लेस मे संपन्न हुए इस यादगार समारोह में वरिष्ठ सदस्या करुणा जी, कविता सिंह (लेखिका, समाज सेविका) मधु मानवी, अजीता, उपासना तथा संगीता सहित
भूमिहार समाज की अनेकों प्रबुद्ध महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस आयोजन में पटना भूमिहार महिला समाज की संस्थापक मुक्ता और सचिव दिव्या की उपस्थिति भी विशेष उल्लेखनीय है।
आयोजन के दौरान पारंपरिक सावन गीतों और लोक संस्कृति से जुड़ी उत्तर भारत और बिहार में गाई जानेवाली कजरी का सभी ने खूब आनंद उठाया।