श्री खेतेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्स्व धूमधाम से सम्पन्न

श्री खेतेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्स्व धूमधाम से सम्पन्न

श्री खेतेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्स्व धूमधाम से सम्पन्न ...

_ राजपुरोहित विकास मंडल- भिवंडी द्वारा भव्य आयोजन

_भामाशाह व सहयोगियों का हुआ सम्मान 

* संवाददाता

   ठाणे : जिले के भिवंडी में राजपुरोहित समाज के आराध्य देव श्री खेतेश्वर महाराज के मंदिर के वार्षिकोत्स्व का आयोजन राजपुरोहित विकास मंडल, भिवंडी की ओर से बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। वार्षिक मेले में सुप्रसिद्घ गायक कलाकार अमृतलाल पुरोहित - कैलाशनगर एंड पार्टी की ओर से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिसपर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। 
 वार्षिक उत्सव में दोपहर को महिलाओं की ओर से भजन व शाम को पुरुषों की ओर से भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाज भवन निर्माण पर चर्चा हुई ओर बोलियां भी बोली गई। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सहयोगियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।

  इस अवसर पर अध्यक्ष गणपत सिंह, जिला परिषद सदस्य नरपतसिंह बिजली, चंदनसिंह बारवा, विक्रमसिंह विछावाड़ी, देवेंद्र मोहब्तनगर,रुपसिंह ओडवाड़ा,खुशाल भटाना, विक्रमसिंह रामा, रमेश चांदना, नवनीतसिंह कुंवारडा, मोहनलाल कैलाशनगर, गुलाबसिंह धानता, रुपसिंह पारलु, ब्लवंत सिंह अर्थडी, रीडमलसिंह सांचौर, इंद्रसिंह पावटा, शिवलाल वराडा, रमेश मनोरा, गणेश मंडवाड़ा,फूलचंद फूंगनी, अमृतलाल वलदरा, निलेश मेर- मंडवाड़ा,लक्ष्मण  भटाना, विजयराज पोसिंद्रा, गिरधारीलाल वराडा, गिरधारी हालीवाड़ा, पंकज वराडा , इंद्र सिंह, दिनेश दांतराई, डामर सिंह, सुरेश, विनोद,भंवर सिंह, प्रकाश, लक्ष्मण सिंह, हनुमान सिंह, राजु सिंह, राधाकृष्ण और रंजीत सिंह समेत हजार स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।