"भूमिहार महिला समाज" द्वारा नोएडा में तीज महोत्सव का आयोजन
"भूमिहार महिला समाज " द्वारा नोएडा में तीज महोत्सव का आयोजन
* ग्रेटर नोएडा ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा : "भूमिहार महिला समाज " द्वारा नोएडा में आज तीज महोत्सव का उत्कृष्ट आयोजन किया गया । इस पारंपरिक आयोजन में भूमिहार समाज की 52 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस आयोजन में कविता सिंह (समाज सेविका और लेखिका) को "बेस्ट सिंगिंग अवॉर्ड " से सम्मानित किया गया ।
भूमिहार महिला समाज की संस्थापक प्रीति प्रिया ऐसे आयोजनों द्वारा अरसे से बहुत ही सराहनीय काम कर रही हैं ।
कार्यक्रम द्वारा भूमिहार समाज की महिलाओं को जोड़ने तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ममता सिंह (साहित्यकार ), रुचि तथा सुप्रिया का योगदान प्रशंसनीय रहा।