World No Tobacco Day पर महिला उन्नति संस्था ने लोगों को तंबाकू के सेवन से दूर रखने की चलाई मुहिम
World No Tobacco Day पर महिला उन्नति संस्था ने लोगों को तंबाकू के सेवन से दूर रखने की चलाई मुहिम
* नोएडा ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा : महिला उन्नति संस्था (भारत) की ज़िला गौतमबुद्ध नगर इकाई ने सेक्टर 44 के झुग्गी झोपड़ियों में रहनेवाले निवासियों के बीच जाकर तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी और उन्हें तम्बाकू से दूर रखने की मुहिम चलाई।
संस्था की जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने तंबाकू निषेध दिवस अवसर पर तंबाकू, शराब, गांजा आदि नशीले पदार्थो का सेवन ना करने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने नागरिकों से कहा कि तम्बाकू सेवन से उनका मेहनत का धन व्यर्थ जाता ही है इसके साथ साथ उनका स्वास्थ्य भी खराब होता है। तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी लाइलाज भयानक बीमारियां होती है । परिवार में कलह क्लेश होता है । नशे के कारण नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म जैसी घटनाओं आदि की दर बढ़ती है ।
संस्था की नोएडा महानगर अध्यक्ष कविता सिंह ने बच्चों को बताया कि इसके सेवन से बच्चों के विकास में फर्क पड़ता है। उनकी शारीरिक वृद्धि तो रुकती ही है, आर्थिक और सामाजिक नुकसान भी अवश्य होता है।
जिला उपाध्यक्ष उमा जैसवाल ने सबसे कहा कि समाज में नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति और उसके परिवार को इज्जत की दृष्टि से नहीं देखा जाता । अतः हर नशे और तंबाकू के सेवन से लोग दूर रहें।
अंत में सभी उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे नशा नहीं करेंगे तथा आस पास के लोगों को भी नशा न करने के लिए जागरूक करेंगे ।