उद्घवजी ठाकरे ने नाहर निकेतन पहुंचकर उत्तर भारतीयों से जब भोजपुरी में पूछा "सब ठीक बा ना...?"

उद्घवजी ठाकरे ने नाहर निकेतन पहुंचकर उत्तर भारतीयों से जब भोजपुरी में पूछा "सब ठीक बा ना...?"

उद्घवजी ठाकरे ने नाहर निकेतन पहुंचकर उत्तर भारतीयों से जब भोजपुरी में पूछा "सब ठीक बा ना...?"

_भोजपुरी भाषा से भाषण की शुरुआत कर जीता सबका दिल

* संवाददाता

            गोरेगांव ( मुंबई ) : उत्तर भारतीय समाज से भेंट मुलाकात करने के उद्देश्य से गोरेगांव पूर्व के नाहर निकेतन पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना अध्यक्ष उद्धवजी  ठाकरे का यहां जोरदार स्वागत किया गया। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक तथा युवा उत्तर भारतीय नेता ठाकुर मनोज सिंह तथा उनके भाई संजय सिंह ने गणेश जी की मूर्ति देकर उनका सम्मान किया।

       यहां पर उद्धवजी ठाकरे ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए न सिर्फ सबको चौंकाया बल्कि सबका दिल भी जीत लिया।  उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा कि सब ठीक बा ना ? उन्होंने कहा कि भाषा कोई भी हो दिल मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारतीय समाज के बीच आकर उन्हें अपनापन महसूस हो रहा है।

   इस अवसर पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी,पूर्व मंत्री सुभाष देसाई, पूर्व मंत्री रमेश दुबे विधायक सुनील प्रभु, समीर देसाई, शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे समेत शिवसेना के अनेक बड़े नेता उपस्थित रहे।

   कार्यक्रम के आयोजक अरुण कुमार सिंह, रामधारी सिंह, अशोक कुमार सिंह, ठाकुर कुंवर सिंह, जगदीश सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।