मजदूर नेता विजय उपाध्याय का भव्य नागरी अभिनंदन...
मजदूर नेता विजय उपाध्याय का भव्य नागरी अभिनंदन...
* संवाददाता
दहिसर : मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में स.नि.अन्वेषक, अवेक्षक, मलेरिया जेओ पद पर कार्यरत रहे जुझारू एवं सशक्त म्युनिसिपल मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष सम्मानमूर्ति विजय उपाध्याय 30 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त हुए। उनके सम्मान समारोह का कार्यक्रम दहिसर पूर्व स्थित पाटीदार सभागृह में रखा गया ।
इस समारोह की अध्यक्षता आर उत्तर विभाग के पीसीओ राहुल गाडे ने की तथा अतिथि के रूप में ए विभाग पीसीओ सागर महाले,ऑर सेंट्रल पीसीओ सुरेश महाजन एवं Ex Dy.IO श्री सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। सम्मान मूर्ति श्री उपाध्याय के परिवार से अभिषेक उपाध्याय रतन उपाध्याय, उर्शेशु उपाध्याय एवं सुशील उपाध्याय आयोजक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित थे।
बता दें कि उपाध्याय मूल रूप से वाराणसी (उत्तर प्रदेश ) के निवासी हैं, उन्होंने महानगरपालिका में सेवा काल में म्यूनि. मजदूर यूनियन में सक्रियता दिखाते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों का साथ लेते हुए महानगर पालिका कर्मचारियों की पदोन्नति से लेकर उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने में योगदान दिया।
महानगर पालिका कर्मचारियों की उपस्थिति में हुए यादगार सम्मान समारोह में भारी संख्या में उनके सहयोगी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे । सभी ने श्री उपाध्याय को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए उनके स्वस्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की।
उपस्थित अतिथियों में यूनियन के प्रमुख सचिव शैलेंद्र खानविलकर, गौरव निंबालकर, उपाध्यक्ष संदीप भरणकर, उपाध्यक्ष संजय बने, संतोष इंदुलकर, सक्रिय कार्यकर्ता विनय कुमार शर्मा, रविंद्र जाधव, संगठक प्रविण कदम, रहमान गीरकर, मधुकर घूमे, सिंह राजेश, श्री संखे सर, उपाध्यक्ष विजय दाभोलकर, सुनील जाधव, सुनील वाघमारे, श्रद्धा मुरुडकर व उज्ज्वला आदि प्रमुख थे।