"कॉनकर्स डी कास्टेल 2024' प्रतियोगिता के लिए चयनित मनाली चव्हाण को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित
"कॉनकर्स डी कास्टेल 2024' प्रतियोगिता के लिए चयनित मनाली चव्हाण को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित
- अक्षन शेट्टी और मनाली बनेंगी पोइसर जिमखाना की ब्रांड अम्बेसेडर
* अमित मिश्रा
कांदिवली : स्पेन में आयोजित होने वाले कॉनकर्स डी कास्टेल 2024 (ह्यूमन टॉवर प्रतियोगिता) के लिए चयनित होने पर कुमारी मनाली संतोष चव्हाण को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने सम्मानित किया।
अपने रीडर्स को बता दें कि कॉनकर्स डी कास्टेल्स, कैटालोनिया का एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इसमें, मानव टावर बनाने वाली टीमों के बीच जटिलता और ऊंचाई के आधार पर प्रतिस्पर्धा होती है। इसी प्रतियोगिता के लिए टीम में मनाली का चयन हुआ है।
पोयसर जिमखाना में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में पोइसर जिमखाना, दैवी फाउंडेशन और कमला विहार स्पोर्ट्स क्लब की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में मनाली को 51,000 रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। साथ ही मनाली और इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी अक्षन करुणाकर शेट्टी को पोइसर जिमखाना का ब्रांड अम्बेसडर बनाने की भी घोषणा पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के प्रस्ताव और संस्तुति पर की गई।
कुमारी मनाली को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के साथ-साथ पोइसर जिमखाना के अध्यक्ष हर्षद मेहता, कमला विहार स्पोर्ट्स क्लब के ट्रस्टी श्रीराज नायर ने भी बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के साथ भाजपा नेता डॉ. योगेश दुबे, पूर्व नगरसेवक दीपक ऊर्फ बाला तावड़े, स्वातंत्र्यवीर सावरकर उद्यान समिति के अध्यक्ष नितिन प्रधान, युवा मंडल अध्यक्ष गणेश बारे, जन मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक पाटनेकर और महेश राऊत उपस्थित थे।कुमारी मनाली के सम्मान समारोह में उनके माता-पिता और जिस कॉलोनी में वह रहती हैं, वहां के नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।