श्यामनारायण ठाकुर झगडू सिंह मनोरंजन मैदान के नूतनीकरण के उपरांत उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया लोकार्पण

श्यामनारायण ठाकुर झगडू सिंह मनोरंजन मैदान के नूतनीकरण के उपरांत उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया लोकार्पण
- जनसेवक गोपाल शेट्टी की विशेष उपस्थिति में हुआ भव्य लोकार्पण समारोह
-महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण महामंडल के अध्यक्ष सिद्धेश रामदास कदम द्वारा उत्कृष्ट आयोजन
* अमित मिश्रा
कांदिवली : मुम्बई के कांदिवली स्थित ठाकुर कॉम्प्लेक्स परिसर में शिवतेज आरोग्य सेवा प्रतिष्ठान द्वारा संचालित श्यामनारायण ठाकूर झगडू सिंह मनोरंजन मैदान के सौन्दर्यीकरण, नूतनीकरण के उपरांत महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने
लोकार्पण किया।
इस उद्यान में बच्चों के लिए विभिन्न खेलों के साधन, वॉलीबॉल, बैडमिंटन तथा पिकल बॉल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक अतुल भातखलकर, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण महामंडल के अध्यक्ष सिद्धेश कदम, शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे और भाजपा तथा शिवसेना के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।