महापौर पुरस्कार के लिए चयनित सांताक्रुज के शिक्षकों का हुआ भव्य सत्कार

महापौर पुरस्कार के लिए चयनित सांताक्रुज के शिक्षकों का हुआ भव्य सत्कार

महापौर पुरस्कार के लिए चयनित सांताक्रुज के शिक्षकों का हुआ भव्य सत्कार

* संवाददाता

      सांताक्रुज (मुंबई) :  बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बेस्ट टीचरों को दिये जाने वाले महापौर पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है। महापौर पुरस्कार के लिए घोषित शिक्षकों में एच पूर्व के 2 शिक्षकों का समावेश है। कल नारियल वाड़ी मनपा शाला सभागृह में महापौर पुरस्कार के लिए चयनित  शिक्षिका आशा जसवाल तथा शिक्षक सोमनाथ थोरात का अभिनंदन किया गया।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व उप शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्रा ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने अपनी मेहनत और शिक्षा के प्रति समर्पित भावना के चलते यह गौरव हासिल किया है।

  इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रशासकीय अधिकारी अशफाक अहमद शाह ने कहा कि वार्ड के दो शिक्षकों को महापौर पुरस्कार के लिए चयन किया जाना पूरे वार्ड के लिए गर्व का विषय है।

  इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार गुलाबधर पांडे, प्रभारी मुख्याध्यापक डॉ. नागेश पांडे, प्रभारी शिक्षा निरीक्षक अशोक जैसवार, महापौर पुरस्कृत सुनीता बालाशंकर, मुख्य मु मुख्याध्यापक सूबेदार यादव, स्नेहा लाघवे तथा संतोष सिंह उपस्थित रहे।

  कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र यादव ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक ओंकार भार्गव ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

  इस अवसर पर राम अलम राय,शिव शंकर यादव, सुरजीत पाल, निर्मला सिंह समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

  कार्यक्रम को सफल बनाने में जनार्दन वर्मा, शैलेश सिंह, श्रीकांत डेंगे,राजकुमार बहेकर, अनिल राठौड़, धीरज धोंडी, संदीप कवडे, सुमित्रा मचिरके, विद्या मोहबे,बालवाड़ी शिक्षिका नरगिस शेख और रेखा सोनकर का सराहनीय सहयोग रहा।