प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बीकेसी में होनेवाली ऐतिहासिक सभा कल :  सभा स्थल का भाजपा नेताओं ने किया दौरा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बीकेसी में होनेवाली ऐतिहासिक सभा कल :  सभा स्थल का भाजपा नेताओं ने किया दौरा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बीकेसी में होनेवाली ऐतिहासिक सभा कल :  सभा स्थल का भाजपा नेताओं ने किया दौरा 

* अमित मिश्रा

                 मुंबई : बस , चंद घंटे और... फिर आपली मुंबई के शानदार मुंबईकरों के दैनंदिनी जीवन को अधिक सुखद और गतिशील बनानेवाले कई विकास कार्यों का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  कर देंगे।  लाखों मुंबईकर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को सुनने के लिए लालायित हैं।

    अत्यंत भव्य और विराट रूप से बीकेसी ( बांद्रा ) में होने जा रहे  इस आयोजन व सभा स्थल पर  व्यवस्था की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा के अन्य कद्दावर नेताओं के साथ सभा स्थल पर आज गए।

     इस अवसर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक श्री आशीष शेलार, कालिदास कोलम्बकर, संजय उपाध्याय, योगेश सागर , कृपाशंकर सिंह और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद थे।

      मुंबई में कल के बहुप्रतीक्षित पल और ऐतिहासिक सभा की तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कल मुंबईकरों को दो और मुंबई मेट्रो लाइफलाइन उपहार में देंगे।

  सूत्रों के अनुसार मुबंई दौरे के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी करीब 38,800 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। निर्बाध नागरिक गतिशीलता प्रदान करना उन प्रमुख क्षेत्रों में से एक है जिन पर प्रधानमंत्री विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। तदनुसार, वे लगभग 12,600 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन करेंगे। दहिसर ईस्ट और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2A लगभग 18.6 किमी लंबी है, जबकि अंधेरी ईस्ट-दहिसर ईस्ट (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किमी लंबी है। 2015 में इसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने किया था। प्रधानमंत्री मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) लॉन्च करेंगे। शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री मुंबई में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े छह बजे मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो में सफर करेंगे। प्रधानमंत्री यहां मुंबई में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, सड़क निर्माण परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।