सांसद श्री गोपाल शेट्टी की दरख्वास्त पर तीन आयएएस अधिकारियों को नोटिस : मामला जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार हनन का !

सांसद श्री गोपाल शेट्टी की दरख्वास्त पर तीन आयएएस अधिकारियों को नोटिस : मामला जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार हनन का !

करीड, सिंह, श्रीवास्तव को अब करना पड़ेगा सच का सामना !

सांसद श्री गोपाल शेट्टी की दरख्वास्त पर तीन आयएएस अधिकारियों को नोटिस : मामला जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार हनन का !

_ भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी की भव्य आदमकद मूर्ति से जुड़ा मामला गरमाया

* अमित मिश्रा

         वही हुआ जिसका कयास पहले से लगाया जा रहा था। शायद तभी जब उत्तर मुंबई के तेजतर्रार और अत्यंत लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने  लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला जी को पत्र देकर स्पष्ट कहा था कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार के समय के तीन आयएएस अधिकारियों ने न सिर्फ एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि के विशेषाधिकार को धत्ता बताते हुए नियमों का उल्लघंन किया है बल्कि भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित कराने में असहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए देर पर देर कराने का महापाप भी किया है। केंद्र की लोकसभा विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह से भी उन्होंने इसकी शिकायत की थी।

       बता दें कि उत्तर मुंबई के कांदिवली पूर्व स्थित श्री अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रांगण में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा की स्थापना होनी थी। ये भव्य प्रतिमा स्थापित करने जा रहे सांसद श्री गोपाल शेट्टी को केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद भी कुल 14 तरह की अनुमतियां लेनी पड़ीं थीं। यहां तक भी ठीक ही कहें, तब भी इसके बाद भी कथित रूप से इन अधिकारियों द्वारा लगातार असहयोग करना, निर्णय बताने में देर करना, सांसद गोपाल शेट्टी जैसे निष्ठावान जनप्रतिनिधि के मामले को उलझाए रखना, ठीक से निर्णय के संदर्भ में जानकारी तक ना देने की की गई कोशिशों के कारण मामले ने अंततः तूल पकड़ ही लिया।

      सांसद गोपाल शेट्टी ने दिनांक गत 18 जुलाई को विशेषाधिकार समिति के सभापति श्री सुनील कुमार सिंह से इस मामले में गुहार लगाई थी। जिसके बाद लोकसभा विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह ने महाराष्ट्र के इन अफसरों के कृत्य की गंभीरतापूर्वक दखल ली है और  नितिन करीड ( राजस्व सचिव),  आशिष कुमार सिंह और  राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव के खिलाफ  'फैक्चुअल नोटिस' जारी कर दिया है ।