गरवारे संस्थान में 'स्वच्छता अभियान' को जबरदस्त प्रतिसाद ...
गरवारे संस्थान में 'स्वच्छता अभियान' को जबरदस्त प्रतिसाद ...
* संवाददाता
मुंबई : देश भर में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े की थीम 'कचरा मुक्त भारत' है। इस उपलक्ष्य में मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रवींद्र कुलकर्णी ने गरवारे इंस्टीट्यूट ऑफ करियर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। गरवारे इंस्टीट्यूट के हिंदी, मराठी, अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग, कस्टम क्लीयरेंस, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, पेंट टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न पाठ्यक्रम से जुड़े 300 से अधिक छात्रों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों ने कालीना, सांताक्रूज़ परिसर और दादर पश्चिम, शिवाजी पार्क के समुद्र तट स्थल पर सफाई अभियान चलाया। खास तौर पर विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों की साफ-सफाई की गयी। कुलपति डॉ. कुलकर्णी ने भावी भारत के युवाओं को दी जाने वाली मूल्य आधारित शिक्षा और उत्कृष्ट स्वच्छता गतिविधियों की सराहना की।
इस अभियान का नेतृत्व संस्थान के संचालक डॉ. केयूर कुमार नायक ने किया। डॉ. नायक ने कहा कि स्वच्छ समाज में ही स्वस्थ मानसिकता का संचार होता है।
कार्यक्रम में संस्थान की प्लेसमेंट अधिकारी शिल्पा बोरकर, वरिष्ठ पत्रकार सैयद सलमान, आदित्य दुबे, नम्रता कडु, प्रकाश खत्री, अलीम अंसारी, अतुल रावल, आशुतोष मेडनेकर सहित कई शिक्षकों की विशेष उपस्थिति रही।