राजस्थानी समाज ने अपने बलबूते पर बनाई देशभर में पहचान - सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थानी समाज ने अपने बलबूते पर बनाई देशभर में पहचान - सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थानी समाज ने अपने बलबूते पर बनाई देशभर में पहचान - सीएम भजनलाल शर्मा

_ माली (सैनी) समाज द्वारा स्वागत समारोह का भव्य आयोजन

* विशेष संवाददाता

   मुंबई :  "राजस्थानी समाज के उद्यमियों एवं व्यापारियों ने अपने बलबूते पर पूरे देश में पहचान बनाई है। लेकिन अब समय आ गया है कि आप अपनी मातृभूमि के प्रति भी अपने उत्तरदायित्वों को भी निभाएं" उक्त उद्गार "राइजिंग राजस्थान 2024" के लिए मुम्बई में रोड शो करने के आए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने माली (सैनी) समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए कही।

   सीएम शर्मा ने आगे कहा कि हमारे राजस्थानी भाइयों की कर्मठता का लोहा पूरा विश्व मानता है। एक समय आप लोग खाली हाथ किसी न किसी महानगर में पहुंचे, जहाँ थोड़े दिन किसी ने आप लोगों की मदद की, लेकिन उसके बाद आप लोगों ने जो पहचान बनाई है वो आपकी कर्मठता का प्रतीक है। आप लोगों ने अपने बलबूते विकास के एक नई गाथा लिखी है। आज मैं इस मंच से बताना चाहता हूँ कि कल के रोड शो से राजस्थान को 4.5 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। लेकिन मुझे और खुशी तब होगी जब हमारे प्रयासों को आप लोगों का साथ मिले। मैं आप लोगों का आह्वान करता हूँ कि आप सभी अपनी मातृभूमि से जुड़ें और वहां पर अपने रोजगार-धंधे लगाएं। आपके सहयोग से प्रदेश के विकास को गति और वहाँ राह रहे आपके भाइयों, बहनों, बेटों और बेटियों को रोजगार मिलेगा।

  राजस्थानी नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि मैं आप सभी से विशेष रूप से अनुरोध करता हूँ कि आप लोग किसी भी शहर, किसी भी भी प्रदेश में या दुनिया के किसी भी देश में कितना भी विकास कर लें, लेकिन अपनी मातृभूमि को कभी भी न भूलें। मेरी हार्दिक भावना है कि आप सभी अपने राजस्थान, अपने गाँव, अपनी जमीन से जुड़े रहें।

  इस अवसर पर माली (सैनी) समाज द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का राजस्थानी साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंटकर भव्य व ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

  इसी क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री राज के. पुरोहित एवं समाजसेवी भूपेंद्र सैनी का भी समाज की ओर से साफा पहनाकर सत्कार किया गया।

राजस्थान में भागीदारी सुनिश्चित करें व्यापारी :  भूपेंद्र सैनी

     इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी भूपेंद्र सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान के गाँवों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसलिए आप सभी व्यापारी अपने व्यापार का विस्तार करते हुए राजस्थान में बिजनेस को खड़ा करें। मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि सरकार का आपको पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। राजस्थान की मिट्टी में वों महक है जों सभी को अनेकता में एकता का पाठ पढ़ाती है। राजस्थान में रोजगार के लिए कंपनी यहां आकर कारखाने व अन्य प्रोजेक्ट खड़ा करे उसके लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे हमारी जन्मभूमि का भी चहुमुखी विकास हो सके।

   स्वागत समारोह में शंकरलाल माली (टोरसो ग्रुप), उमेदमल माली, चेनाराम परिहार, किशन माली, अमर माली, एडवोकेट एमड़ी माली एवं कवि दिनेश्वर माली ने भी अपने विचार प्रकट किए।

  इस अवसर पर करनाराम माली,चेनाराम परिहार,समरथ माली गोयली,माधाराम माली,वगताराम माली,नरसीराम चौधरी,नारायणसिंह बावरला,हरचंद माली,सुरेश माली,मासमा उपाध्यक्ष गणपत पुरोहित,जेठाराम चौधरी, सुभम सोनी,फूलचंद पुरोहित,सुरेश भंसाली,मदन माली,एडवोकेट प्रकाश माली,समरथ माली झाड़ोली,प्रवीण माली,गणेश माली, जीवराज माली, तेजाराम माली, हस्ताराम माली,पदमाराम माली, रमेश माली, भवरलाल माली, ललित माली, अशोक माली, जगदीश माली, डूंगरमल माली, रणजीत माली, शांतिलाल माली एवं राजस्थान माली सैनी समाज के मुंबई में रहने वाले प्रवासी बंधु भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट एम.ड़ी. माली व कवि दिनेश्वर माली ने किया।