माहिम दरगाह में धूमधाम से मनाया गया मौला अली का जश्न ए विलायत
माहिम दरगाह में धूमधाम से मनाया गया मौला अली का जश्न ए विलायत
* संवाददाता
मुंबई : सूफी इस्लामिक बोर्ड द्वारा मुंबई के माहिम स्थित दरगाह हजरत मखदूम माहिमी में हजरत मौला ए कायनात शेरे खुदा अलैहिस्सलाम का जश्न ए विलायत बहुत धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक महफिले समा का आयोजन किया गया जिसमें कलीम नईम और उनके हमनवा ने कव्वाली के द्वारा अपना मंजू लगवाने अकीदत पेश किया.
जश्न ए विलायत जिल हज की 18 तारीख को मनाया जाता है. इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने मौला अली को अपना उत्तराधिकारी और जानशीन घोषित किया था.
इस कार्यक्रम में मुंबई के कई संगठन शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से मखदूमिया सूफी फाउंडेशन, महाराष्ट्र के प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के अतिरिक्त भारत की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने अतिथि के रूप में भाग लिया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान ने कार्यक्रम के अंत में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सूफी बिरादरी को यह देखना चाहिए कि किसी भी सूफी दरगाह और ख़ानक़ाह के परिसर से किसी भी व्यक्ति द्वारा कट्टरता का प्रचार नहीं किया जाना चाहिए और कौमी एकता व प्रेम के संदेश को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए.
कार्यक्रम में दर्शन अहीर, सलीम शरीफ, फिरोज मलंग, शमीम खान और सूफी इस्लामिक बोर्ड के कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए पीर मखदूम शाह बाबा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया.