मीरा भायंदर में निकली सावरकर गौरव यात्रा....
मीरा भायंदर में निकली सावरकर गौरव यात्रा....
* संवाददाता
भायंदर : भारत माता के सच्चे सपूत रहे स्वातंत्रवीर सावरकर के प्रति सम्मान व्यक्त करने भारतीय जनता पार्टी तथा शिवसेना ( शिंदे गुट) द्वारा संयुक्त रूप से सावरकर गौरव यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। बीजेपी जिला अध्यक्ष एड. रवि व्यास के नेतृत्व में निकाली गई गौरव यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने मोटरसाइकिल, कार ,ओपन जीप आदि के माध्यम से गौरव यात्रा में भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए एड रवि व्यास ने कहा कि वीर सावरकर में हिंदू राष्ट्रवाद की विचारधारा को न सिर्फ ताकत दी अपितु उसे आगे भी बढ़ाया। वे भारत के पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के केंद्र लंदन में उसके विरुद्ध क्रांतिकारी आंदोलन संगठित किया। 1905 के बंग भंग के बाद 1906 में उन्होंने स्वदेशी का नारा दिया। भारत माता के ऐसे वीर सपूत पर संपूर्ण देशवासियों को गर्व है।
भायंदर पश्चिम के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान से प्रारंभ होकर काशीमीरा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति तक जाने वाली वीर सावरकर गौरव यात्रा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक श्रीमती गीता जैन, सभी पूर्व नगरसेवक, पूर्व नगरसेविकाएं, जिला के सभी पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और देशभक्त नागरिकों का समावेश रहा।