कुर्ला में मेडिकल कैंप एवं मुफ्त चश्मा शिविर का हुआ आयोजन
कुर्ला में मेडिकल कैंप एवं मुफ्त चश्मा शिविर का हुआ आयोजन
* संवाददाता
मुंबई : मां शीला क्लिनिक के प्रथम वर्ष पूर्ति पर मेडिकल कॅम्प एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्र से जुड़े मान्यवरों की उपस्थिती रही।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर डॉक्टरों को अवॉर्ड से सम्मानित किया। कुर्ला पश्चिम स्थित मां शीला क्लिनिक के प्रथम वर्ष पूर्ति का आयोजन मनराज प्रतिष्ठान के ट्रस्टी मनोज राजन नाथानी ने किया था।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने इस अवसर पर आयोजकों को व सभी डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल में किए मेडिकल कार्य से समाज में फैली महामारी पर मात करने में मदद मिली।मनोज नाथानी ने क्लिनिक के माध्यम से जनसेवा की है।
इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, पूर्व विधायक कृष्णा हेगडे, आर यू सिंह, अनिल त्रिवेदी, भाऊ कोरगांवकर, डॉ. दीपनारायण शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रविंद्र होवाले, भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, आरडी यादव, डॉ. नितेश सिंह, पंकज जायसवाल, उदय प्रताप सिंह, अशोक तिवारी, अजय सिंह, डॉ महेश पेडनेकर, एड. सुधीर खातू, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, सय्यद सलमान, आदित्य दुबे, विजय सिंह कौशिक, राजकुमार सिंह, दयाशंकर पांडेय, दिनेश सिंह, उमेश गायकवाड, प्रकाश चौधरी, अजय शुक्ल, महेंद्र बनगर, किसन मदने, चेतन कोरगांवकर, विनोद साडविलकर, सुर्या ठाकुर, आनंद प्रेमानी उपस्थित थे। इस मेडिकल कॅम्प एवं निःशुल्क चश्मा शिविर का 1500 लोगों ने लाभ उठाया।