मीरा रोड में "कजरी महोत्सव" एवं "स्त्री शक्ति सम्मान" अभियान

मीरा रोड में "कजरी महोत्सव" एवं "स्त्री शक्ति सम्मान" अभियान

मीरा रोड में "कजरी महोत्सव" एवं "स्त्री शक्ति सम्मान" अभियान 

* संवाददाता

  मीरा रोड : प्रसिद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक  संस्था "अभियान"  ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कजरी महोत्सव तथा स्त्री शक्ति सम्मान का गौरवशाली आयोजन किया है।
   2 अगस्त को भारत रत्न स्वरकोकिला लता मंगेशकर  मिनी नाट्यगृह, ठाकुर मॉल के पास, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे, मीरा रोड में यह प्रतिष्ठित आयोजन होने जा रहा है।
   आयोजन समिति से जुड़ीं पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के अनुसार इस आयोजन के दौरान शहीद मेजर कौस्तुभ राणे की वीर माताजी सौ. ज्योति राणे एवं नवी मुंबई महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त सौ. सुजाता दिलीप ढोले को प्रतिष्ठित "स्त्री शक्ति सम्मान" पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  इस आयोजन में मुख्य अतिथि उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी तथा विशिष्ट अतिथि नरेंद्र मेहता (पूर्व विधायक) तथा
श्री किशोर शर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष) होंगे ।
    आयोजन में संजोली पांडेय ( उत्तरप्रदेश की लोकप्रिय लोकगायिका)
लोकगायक वी. के. सामंत (उत्तराखंड), कृतिका लाडो तिवारी आदि सिंगर्स अवधि,भोजपुरी कजरी के साथ साथ मराठी, मारवाड़ी, गुजराती,उत्तराखंड व पंजाबी गीतों की  संगीतमय रसधार से उपस्थित नागरिकों का तन मन भिगोने के लिए तैयार हैं।
    भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मीडिया से कहा कि नागरिक अपनी मिट्टी की सुगंध,लोक कला,लोक संस्कृति, लोकपरंपरा यानि कजरी का सावन की फुहार में आनंद उठाने अवश्य आएं।
    भाजपा नेता शैलेश पांडे ने आगे कहा कि प्रसिद्ध समाजसेवी अमरजीत मिश्र की संकल्पना , नेतृत्व और मार्गदर्शन में होने जा रहा यह कजरी महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" संकल्पना को समर्पित थीम पर आयोजित किया गया है।