शिवडी में 64 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है भव्य रामलीला
![शिवडी में 64 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है भव्य रामलीला](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/10/image_750x_6534defe9b88a.jpg)
शिवडी में 64 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है भव्य रामलीला ...
_ आरटीआय एक्टिविस्ट अनिल गलगली हुए उपस्थित
* संवाददाता
शिवडी : शिवड़ी में पिछले 64 साल से लगातार रामलीला का आयोजन हो रहा है। इस रामलीला में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली विशेष रूप से उपस्थित हुए। शिवडी की रामलीला में उपस्थित होकर उन्होंने माता के दर्शन का लाभ लिया।
इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली का स्वागत रामलीला कमिटी के अध्यक्ष रुपकुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सुरेश पासी, एड. मदनेश सिंह, चंद्रमोहन पासी, अनिल जायसवाल, नागेश मिश्र, श्याम पासी उपस्थित थे। आयोजन के दौरान समाजसेविका कमलेश गुप्ता का भी स्वागत किया गया।