26/11 : प्रख्यात साहित्यकार एवम् समाजसेवी डॉ. मंजू लोढ़ा ने दी मुंबई आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
26/11 : प्रख्यात साहित्यकार एवम् समाजसेवी डॉ. मंजू लोढ़ा ने दी मुंबई आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
* संवाददाता
मुंबई : मुंबई में 26 / 11 आतंकी हमले की 11वीं बरसी पर लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष तथा प्रख्यात साहित्यकार डॉ. मंजू लोढ़ा ने आतंकी हमले के समय अदम्य साहस और बहादुरी के साथ आतंकियों का सामना करते हुए शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। ज्ञातव्य है कि 26 नवंबर 2008 की ही वह काली रात थी, जब लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी समुद्र के रास्ते से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में दाखिल हो गए और उन्होंने निर्ममता से 164 बेगुनाह लोगों की जान ले ली थी। इस हमले में 308 लोग घायल हुए थे। हमले में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को 21 नवंबर 2012 को फांसी दी गई थी।
मुंबई पुलिस के बहादुर एएसआई तुकाराम ओंबले ने बिना किसी हथियार के तब कसाब को दबोच लिया था। इस दौरान कसाब की बंदूक से तड़तड़ाती कई गोलियां उन्हें लगी और वे शहीद हो गए ।
लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा गिरगांव चौपाटी पर अमर शहीद तुकाराम ओंबले की प्रतिमा लगाई गई है। डॉ. मंजू लोढ़ा ने शहीद ओंबले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।