सातवां "वाग्धारा सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन 4 मई को अंधेरी में...
सातवां "वाग्धारा सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन 4 मई को अंधेरी में...
_मुख्य अतिथि होंगे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
* संवाददाता
मुंबई : सातवां वाग्धारा सम्मान समारोह आगामी ०४ मई 2023, गुरुवार को मुंबई स्थित अँधेरी पश्चिम के मुक्ति ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे।
वाग्धारा के अध्यक्ष व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव तथा प्रवक्ता डॉ. वागीश सारस्वत इस समारोह के आयोजक हैं। समारोह में देश भर की उन महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने साहित्यिक, सांस्कृतिक, शिक्षा,कला,समाजसेवा, चिकित्सा, पत्रकारिता, संगीत, फ़िल्म,टीवी व रंगमंच के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।
वाग्धारा के सचिव व प्रवक्ता भार्गव तिवारी के मुताबिक इस वर्ष चित्रकार सुहास बहुलकर, साहित्यकार सूर्यभानु गुप्त, रंगकर्मी सुरेश भारद्वाज, शिक्षाविद संध्या पांडेय, समाजसेवी नूतन गुलगुले, फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक यशपाल शर्मा, पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी , टीवी के लोकप्रिय अभिनेता राजेंद्र गुप्ता व हिंदी सेवी संतोष आरएन सिंह को वाग्धारा नवरत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही पत्रकार विजय सिंह कौशिक (दैनिक भास्कर), राजकुमार सिंह (नवभारत टाइम्स) आदित्य दुबे ( हमारा महानगर), अनिल तिवारी ( दोपहर का सामना) व ओमप्रकाश तिवारी ( दैनिक जागरण), इरबाज़ अंसारी (रोज़नामा हिंदुस्तान),शरद राय (मायापुरी), शिवपूजन पांडेय ( स्वतंत्र पत्रकार ) को वाग्धारा स्वयंसिद्ध सम्मान अर्पित किया जाएगा। वाग्धारा की निर्णायक समिति के अध्यक्ष जयंत देशमुख सहित नरेंद्र कोठेकर, चेतना पाठक, विमल मिश्र ने सम्मान मूर्तियों का चयन किया है जिसमें बैंकिंग व स्टार्टअप के लिए मनीष कुमार, गायिका श्रद्धा मोहिते, रंगकर्मी मुस्कान गोस्वामी, स्वास्थ्य शोध के लिए मुस्कान गोस्वामी, टैरो कार्ड रीडर आरती राजदान व लखनऊ की लेखिका वंदना वर्मा, शाहनवाज़ हुसैन, अब्बू रज़ैन ख़ान को वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान से नवाजा जाएगा।यंग एचीवर्स अवॉर्ड के लिए सुरेश तिवारी यश, आस्था लोहार,नितीश भट्टाचार्जी, वर्षा मिश्रा, संपत सारस्वत बामनवाली व अज़रूद्दीन खान का चयन किया गया है।