संजय गांधी नेशनल पार्क की नदी में गणेश मूर्ति विसर्जन का मामला :  सांसद गोपाल शेट्टी की वन संरक्षक संग बैठक 

संजय गांधी नेशनल पार्क की  नदी में गणेश मूर्ति विसर्जन का मामला :  सांसद गोपाल शेट्टी की वन संरक्षक संग बैठक 

संजय गांधी नेशनल पार्क  की नदी में गणेश मूर्ति विसर्जन का मामला :  सांसद गोपाल शेट्टी की वन संरक्षक संग बैठक 

_ मूर्ति विसर्जन के लिए पर्यायी व्यवस्था करने पर बनी सहमति !

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान परिसर के भीतर स्थित नदी में भगवान श्री गणेश की मूर्ति के विसर्जन पर लगे प्रतिबंध के बाद आज उत्तर मुंबई के लोकप्रिय और तेजतर्रार सांसद गोपाल शेट्टी ने पार्क के मुख्य वन संरक्षक मल्लिकार्जुन से सकारात्मक चर्चा की। जिसके उपरांत पार्क के वन संरक्षकों को गणेश विसर्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने पर सहमति बनी है।

   बता दें कि नेशनल पार्क परिसर में गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर सांसद गोपाल शेट्टी ने पार्क के मुख्य वन संचालक मल्लिकार्जुन को पहले एक पत्र भी दिया था। पत्र में उल्लेख किया गया था कि पिछले कई वर्षों से पार्क परिसर में हर गणेशोत्सव पर छोटी गणेश मूर्तियों (डेढ़ दिवस, तीन , पांच आदि दिवसों पर ) यहां विसर्जन किया जाता रहा है। परंतु गत वर्ष कुछ एनजीओ ने इसके खिलाफ न्यायालय से , पार्क में गणेश मूर्तियों का विसर्जन न करने देने का आदेश प्राप्त कर लिया।  अब माननीय न्यायालय के आदेश के कारण नागरिक अपनी छोटी गणेश मूर्ति विसर्जन जैसी सुविधा से वंचित हो गए हैं।

  सांसद गोपाल शेट्टी ने पत्र में आगे लिखा है कि तब याचिका कर्ताओं ने माननीय अदालत से यह कहा था कि सन 2005 में हुई अतिवृष्टि के दौरान पार्क की नदी में बाढ़ आई, तब बड़ी डैम अथवा तालाब के मगरमच्छ यहां बहते हुए वन अधिकारियों को नजर आए थे, ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि अब वह मगरमच्छ कहां हैं ? अब मेरा कहना है कि शासकीय प्रशासकीय अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिलकर लोगों की समस्या दूर करें यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। 


  अंत में सांसद शेट्टी ने लिखा है कि श्री कृष्ण नगर के पास नदी पर पहले बांध बनाकर पानी को रोका जाता था। फिलहाल यह कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे पानी बहकर आगे बढ़ जाता है। ऐसे में मेरी आपको सूचना है कि जल्द से जल्द वहां बांध बनाकर पानी को रोकने की व्यवस्था कराई जाए ताकि भरपूर पानी एकत्र हो जाए। जिससे नागरिक वहां गणेश मूर्ति का विसर्जन कर सकें । इस संदर्भ में आपके निर्णय की मुझे जानकारी प्रदान की जाए।

   इस पत्र के बाद हुई विशेष बैठक के अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ उत्तर मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष गणेश खणकर, रीवर मार्च से जुड़े गोपाल झवेरी, विक्रम चौगुले, सुधीर सरवणकर तथा हनुमान माकला सहित भाजपा के अन्य गणमान्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।