सोनी सब के ‘मैडम सर’ में युक्ति कपूर का डबल रोल !
सोनी सब के ‘मैडम सर’ में युक्ति कपूर का डबल रोल !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
सोनी सब का सुपर कॉप शो ‘मैडम सर’, अपने हर एपिसोड की रोचक कहानी, कभी ना खत्म होने वाले ड्रामा और आपसी नोंकझोंक से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। हमारी चहेती महिला पुलिस अधिकारी गुत्थियों को सुलझाने में व्यस्त हैं, जबकि यह शो नये किरदार के रूप में एक नया ट्विस्ट लाने को तैयार है। लेकिन वह पुलिस से नहीं है। इस किरदार से जुड़े रहस्यों से परदा उठाते हुए, यह शो एक जाने-पहचाने चेहरे के साथ दर्शकों को हैरान करने वाला है। लेकिन उसे जो लगता है दरअसल वो है नहीं। जी हां, यह अनोखा, ड्रामे से भरपूर, करिश्मा का नया वर्जन, कोई और नहीं बल्कि हूबहू उसकी तरह दिखने वाली उसकी जुड़वां बहन, करीना है।
हमारी अपनी एस.आई करिश्मा सिंह से बिलकुल उलट करीना, महिला थाने में एक नया भूचाल लेकर आने वाली है।करिश्मा और करीना, दोनों ही किरदार निभा रहीं, युक्ति कपूर के लिये पहली बार यह डबल रोल का अनुभव है। करिश्मा से एक मिनट छोटी, उसकी जुड़वां बहन एक बेहतरीन डांसर है लेकिन अभिनय में वह थोड़ी कच्ची है। इसके बावजूद वह इस इंडस्ट्री में एक बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती है। जिस तरह कभी कैमरा उसके लिये बंद नहीं होता, उसी तरह बिना मेकअप के वह कभी भी अपना चेहरा नहीं दिखाती! वह अपने लुक को लेकर बहुत ही जागरूक रहती है और हमेशा ही अपना सबसे बेहतर लेफ्ट-प्रोफाइल ही देती है। उसकी सारी हरकतों को देखकर करिश्मा उस पर गुस्सा होती है।
क्या सबकुछ ठीक होगा जब ये जुड़वां करिश्मा के दफ्तर में मिलेंगी? महिला पुलिस थाने में बिना बुलाए अपनी बहन के आने से करिश्मा की क्या प्रतिक्रिया होगी?
नये किरदार के बारे में, युक्ति कहती हैं, “करीना, करिश्मा से पूरी तरह अलग है, जो अब तक दर्शकों ने देखा है। उसके अंदर गुरूर है कि वह मशहूर है, वह नखरे दिखाती है और वह लोगों को ऑर्डर देती है, जैसे कि यह दुनिया उसका फिल्म सेट हो। इस किरदार को निभाना बड़ा ही मजेदार था, खासकर इसके उलट एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना, जो अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहती है और उसके पास किसी और चीज के लिये जिंदगी में समय नहीं है। डबल रोल निभाने का यह मौका मिलना, काफी रोमांचक है और इन दोनों किरदारों के बीच के टकराव में मुझे मजा आ रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि आगे आने वाले एपिसोड में इन दोनों बहनों को देखना काफी रोचक होने वाला है।”
_ देखिए, ‘मैडम सर’, सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर